फरीदाबाद: हरियाणा के खिलाड़ी इन दिनों देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं. वहीं, बल्लभगढ़ में रहने वाले संदीप राठौड़ ने (Ballabhgarh Sandeep became Mr Delhi) दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हरियाणा का परचम लहराया है. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में संदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. संदीप मिस्टर दिल्ली चुने गए हैं. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से युवाओं ने हिस्सा लिया था. इस दौरान प्रतिभागियों को इसे क्लियर करने के लिए कई राउंड से गुजरना पड़ा. हर राउंड में बाजी मारते हुए संदीप ने हरियाणा का नाम रोशन किया.
इसकी जानकारी मिलने पर उनके गांव में जश्न मनाया गया. जीत के बाद जब संदीप बल्लबगढ़ पहुंचे, तो शहरवासियों ने फूल मालाओं के साथ संदीप का स्वागत किया. इस दौरान संदीप के परिजन काफी भावुक नजर आए. इस अवसर पर संदीप ने कहा कि युवाओं को नशे की लत से दूर रहकर नेचुरल डाइट लेनी चाहिए, जिसमें ज्यादा दम है. उन्होंने कहा कि नशा हमारे शरीर को अंदर से खोखला कर देता है. ऐसे में युवाओं को नशे को ना कहना बहुत जरूरी है.
पढ़ें: ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन आज, हरियाणा विधानसभा स्पीकर होंगे शामिल
संदीप ने बताया कि यह अवार्ड पाकर वे बहुत खुश हैं. अब उनका लक्ष्य मिस्टर इंडिया बनने का है. मिस्टर दिल्ली का खिताब अपने नाम करने के लिए उन्होंने 6 साल कड़ी मेहनत की है. वे आगे भी ऐसे ही मेहनत जारी रखेंगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार से बहुत सपोर्ट मिला है, उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में सहयोग देने वालों को भी धन्यवाद दिया.
पढ़ें: फरीदाबाद नगर निगम की अनदेखी: सड़कों में गड्ढे तो कहीं पानी की समस्या लोगों को कर रही लाचार