फरीदाबाद: हरियाणा के विभिन्न शहरों में आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही है. हालांकि पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आए दिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बेवजूद इसके आपराधिक घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. शहर के सेक्टर 25 इलाके (murder in sector 25 of faridabad) से गुजर रही गुरुग्राम नहर के किनारे मंगलवार सुबह एक युवक का शव (blind murder in faridabad) मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के गले पर तेज धारदार हथियार के निशान थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर 25 में गुरुग्राम नहर किनारे पर युवक का शव मिला है. युवक के गले पर किसी तेज धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. युवक का सिर पत्थरों से बुरी तरह कुचला होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
![murder in sector 25 of faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17384939_faridabad676789_aspera.jpg)
पढ़ें: नूंह में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: अभद्र कमेंट करने पर की थी हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
सुबह नहर किनारे शौच के लिए पहुंचे एक युवक ने इस शव को देखकर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी थी. युवक के शरीर कर चोटों के कई निशान हैं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मृतक की शिनाख्त कर हत्या की वजह और हत्यारों की तलाश में जुट गई है.
![murder in sector 25 of faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17384939_faridabad6789_aspera.jpg)
पढ़ें: रेवाड़ी में तीन युवकों ने तोड़ा साइन बोर्ड, ग्रामीणों ने थाने के अंदर रगड़वाई नाक, देखें वीडियो