ETV Bharat / state

विपुल गोयल का टिकट कटने पर रोने लगी महिलाएं, मंत्री बोले- फरीदाबाद का हर कार्यकर्ता करेगा प्रचार

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 5:12 PM IST

फरीदाबाद में विधायक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का टिकट कटने का विरोध मंगलवार को देखने को मिल. यहां महिलाओं ने रोते हुए प्रदर्शन किया और बीजेपी से विपुल गोयल को दोबारा टिकट देने की मांग की.

विपुल गोयल का टिकट कटने पर रोने लगी महिलाएं

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में मौजूदा 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल और पीडब्लूडी मंत्री राव नरबीर सिंह का नाम भी शामिल है. जहां एक तरफ टिकट मिलने की जश्न मन रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद में विपुल गोयल के समर्थक उनका टिकट कटने पर मायूस हैं.

महिलाओं ने रोते हुए किया प्रदर्शन
विधायक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का टिकट कटने से कुछ महिलाएं इतनी आहत हुई कि वो सड़क पर ही रोने लगी. महिला समर्थकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी अगर ईमानदारों की पार्टी है तो विपुल गोयल जैसे ईमानदार नेता का टिकट नहीं कटना चाहिए. विपुल गोयल का टिकट कटने से नाराज उनकी महिला समर्थकों ने फरीदाबाद के सेक्टर-16 में सागर सिनेमा कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उनकी मांग है कि जब तक मंत्री विपुल गोयल को टिकट वापस नहीं दी जाती, तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठी रहेंगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह विपुल गोयल के साथ तो है, लेकिन पार्टी के फैसले से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि विपुल गोयल जो कहेंगे वह मानने के लिए तैयार हैं, लेकिन आज विपुल गोयल को उनकी बात माननी होगी और उन्हें यहां से चुनाव लड़ना होगा. वहीं बीजेपी की टिकट पाने वाले नरेंद्र गुप्ता पर बोलते हुए महिलाओं ने कहा कि वह केवल विपुल गोयल को वोट देंगी न कि पार्टी को.

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का टिकट कटने का विरोध

महिलाएं बोली - गुर्जर है चोर
ये ही नहीं महिलाएं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से भी नाराज दिखाई दी. उन्होंने कहा कि चोर विपुल गोयल नहीं बल्कि गुर्जर है. विपुल गोयल की समर्थक महिलाओं ने कृष्णपाल गुर्जर पर विपुल गोयल का टिकट कटवाने का आरोप लगाया है. बता दें कि मंगलवार को विपुल गोयल का टिकट कटने के बाद उनके समर्थको ने प्रदर्शन किया. समर्थकों ने बीजेपी से विपुल गोयल को दोबारा टिकट देने की मांग भी की. इस दौरान कुछ महिलाएं टिकट कटने पर रोती हुई भी नजर आई.

ये भी पढ़िए: करनाल से मनोहर लाल खट्टर ने नामांकन किया, योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

'पार्टी मेरी मां, करुंगा प्रचार'

वहीं विपुल गोयल ने अपने समर्थकों को संयम बरतने की अपील की उन्होंने कहा की वह पार्टी के इस फैसले से सहमत है जो पार्टी का फैसला है वह उसका समर्थन करते है. साथ ही टिकट कटने के बाद विपुल गोयल ने कहा कि वो पार्टी मेरी मां है और वो चुनाव में पार्टी के लिए पूरी शिद्दत से प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि वो पार्टी को भरोसा दिलाते हैं कि फरीदाबाद का हर एक बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी के लिए प्रचार करेगा. इसके साथ ही विपुल गोयल ने फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता को भी शुभकामनाएं दी.

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में मौजूदा 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल और पीडब्लूडी मंत्री राव नरबीर सिंह का नाम भी शामिल है. जहां एक तरफ टिकट मिलने की जश्न मन रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद में विपुल गोयल के समर्थक उनका टिकट कटने पर मायूस हैं.

महिलाओं ने रोते हुए किया प्रदर्शन
विधायक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का टिकट कटने से कुछ महिलाएं इतनी आहत हुई कि वो सड़क पर ही रोने लगी. महिला समर्थकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी अगर ईमानदारों की पार्टी है तो विपुल गोयल जैसे ईमानदार नेता का टिकट नहीं कटना चाहिए. विपुल गोयल का टिकट कटने से नाराज उनकी महिला समर्थकों ने फरीदाबाद के सेक्टर-16 में सागर सिनेमा कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उनकी मांग है कि जब तक मंत्री विपुल गोयल को टिकट वापस नहीं दी जाती, तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठी रहेंगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह विपुल गोयल के साथ तो है, लेकिन पार्टी के फैसले से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि विपुल गोयल जो कहेंगे वह मानने के लिए तैयार हैं, लेकिन आज विपुल गोयल को उनकी बात माननी होगी और उन्हें यहां से चुनाव लड़ना होगा. वहीं बीजेपी की टिकट पाने वाले नरेंद्र गुप्ता पर बोलते हुए महिलाओं ने कहा कि वह केवल विपुल गोयल को वोट देंगी न कि पार्टी को.

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का टिकट कटने का विरोध

महिलाएं बोली - गुर्जर है चोर
ये ही नहीं महिलाएं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से भी नाराज दिखाई दी. उन्होंने कहा कि चोर विपुल गोयल नहीं बल्कि गुर्जर है. विपुल गोयल की समर्थक महिलाओं ने कृष्णपाल गुर्जर पर विपुल गोयल का टिकट कटवाने का आरोप लगाया है. बता दें कि मंगलवार को विपुल गोयल का टिकट कटने के बाद उनके समर्थको ने प्रदर्शन किया. समर्थकों ने बीजेपी से विपुल गोयल को दोबारा टिकट देने की मांग भी की. इस दौरान कुछ महिलाएं टिकट कटने पर रोती हुई भी नजर आई.

ये भी पढ़िए: करनाल से मनोहर लाल खट्टर ने नामांकन किया, योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

'पार्टी मेरी मां, करुंगा प्रचार'

वहीं विपुल गोयल ने अपने समर्थकों को संयम बरतने की अपील की उन्होंने कहा की वह पार्टी के इस फैसले से सहमत है जो पार्टी का फैसला है वह उसका समर्थन करते है. साथ ही टिकट कटने के बाद विपुल गोयल ने कहा कि वो पार्टी मेरी मां है और वो चुनाव में पार्टी के लिए पूरी शिद्दत से प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि वो पार्टी को भरोसा दिलाते हैं कि फरीदाबाद का हर एक बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी के लिए प्रचार करेगा. इसके साथ ही विपुल गोयल ने फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता को भी शुभकामनाएं दी.

Intro:Body:

[10/1, 3:43 PM] CHD BHUPINDER JI: दिल्ली



पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता सतपाल सांगवान की JJP ज्वाइन।



पूर्व राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह भी हुए JJP में शामिल।



दुष्यन्त चौटाला ने करवाया शामिल

[10/1, 3:51 PM] CHD BHUPINDER JI: *ईश्वर सिंह, जिला कैथल*

-    सांसद (2008-2014), कांग्रेस पार्टी (हरियाणा), राज्यसभा

( संसद में रेलवे, मानव संसाधन, SC/ST सलाहकार समितियों के सदस्य रहे)

-    सदस्य, नेशनल SC कमीशन (2014-2017)

-    विधायक, गुहला, 1977-1982

-    चेयरमैन, हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा, 1979-1982

-    चेयरमैन, हरियाणा एजुकेशन बोर्ड

-    जिलाध्यक्ष, कैथल, कांग्रेस, 2002-2004

-    कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं। कैथल-कुरुक्षेत्र में शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन

-    पुत्रवधु रेखा देवी ने गुहला में 2014 का चुनाव निर्दलीय लड़ा और 21 हजार वोट लिए।

-    MA, LLM की पढ़ाई करने के बाद अध्यापक रहे और फिर एमरजेंसी के दौर में राजनीति में आए।



*सतपाल सांगवान, जिला दादरी*

-    दादरी सीट पर 1996 से सक्रिय, 5 चुनाव लड़ चुके हैं।

-    1996 में चौधरी बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी से जीते, 2009 में चौधरी भजनलाल की हजका की टिकट पर जीते और कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे।

-    दादरी से ही 2000 में हविपा से और 2005 का चुनाव निर्दलीय लड़े और अच्छे वोट लिए।

-    2014 में भी कांग्रेस के दादरी से उम्मीदवार रहे।

-    चौधरी भजनलाल और चौधरी बंसीलाल के साथ काम कर चुके सांगवान जी अब चौधरी देवीलाल जी की पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

[10/1, 3:52 PM] CHD BHUPINDER JI: कांग्रेस को हरियाणा में जबरदस्त झटका

..................

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह सहित सैंकड़ों लोगों ने जेजेपी में शामिल।

दिल्ली, 1 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। मंगलवार को भी जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है।   कांग्रेस की सरकार में सहकारिता मंत्री रहे एवं दो बार विधायक रहे दादरी निवासी सतपाल सांगवान कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारियों, पूर्व चेयरमैन, सरपंचों एवं पूर्व सरपंचों सहित मंगलवार को जननायक जनता पार्टी में शामिल हो गए । इसके साथ-साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता  राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक ईश्वर सिंह भी अपने समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़कर  जेजेपी में शामिल हो गए  । जेजेपी नेता एवं हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं समर्थकों का  आभार जताते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा । उन्होंने कहा कि दोनों सीनियर नेताओ के आने से पार्टी को मजबूती मिली है।

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान पांच बार दादरी विधानसभा से चुनाव लड़े चुके हैं। उन्होंने

1996 में पहला चुनाव हविपा की टिकट से लड़ा तथा दो बार विधायक रह चुके हैं।

पूर्व मंत्री के साथ जिन्होंने कांग्रेस छोड़ी है उनमें प्रमुख रूप से

संदीप फौगाट युवा हलकाध्यक्ष 

जयंत वशिष्ठ, युवा जिला महासचिव

मोहित मोठसरा, जिलायक्ष शहरी कांग्रेस सेवा दल

संदीप भगत, उपाध्यक्ष सेवादल

मनोज बजाज, सहसचिव सेवादल

संदीप बाढड़ा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल

कुलदीप सैनी, जिला महामंत्री सेवादल

सुरेश सोनी, प्रधान स्वर्णकार संघ

बलवंत सिंह, प्रधान खटीक समाज

अनिल बल्ले, प्रधान पंजाबी सभा

रामकुमार रिटोलिया, प्रधान अनाजमंडी

दीपक नागवान, प्रधान हीराचौक मार्केट

संदीप फौगाट महामंत्री कांग्रेस सेवादल

डा. मनोज सांगवान, उपाध्यक्ष सेवादल ग्रामीण

जोगेंद्र अखत्यारपुरा, उपाध्यक्ष सेवादल शहरी

तेलूराम प्रजापत, शहरी प्रधान प्रजापत समाज

रवि पैंतावास, सैन समाज प्रधान

हरपाल नायक, पूर्व चेयरमैन पंचायत समिति

सुनील लांबा, पूर्व प्रधान स्वर्णकार संघ

रामहेर रानीला, पूर्व चेयरमैन कापरेटिव 

ठेकेदार विजय तिवाला

सरपंच अनिल डोहका दीना

भूपेश, पूर्व पंचायत समिति सदस्य

सरपंच अजीत डोहका हरिया

सरपंच जयलाल डोहका मौजी

सरपंच लोकराम भागवी

सरपंच मनोज मानकावास

सरपंच आनंद पैंतावास खुर्द

सरपंच देवेंद्र सांगवान मिर्च

सरपंच नरेश कन्हेटी

सरपंच सतबीर सांतौर

सरपंच नरेंद्र डुडी फतेहगढ़

अजय सांगवान, पूर्व चेयरमैन बीडीसी

पूर्व सरपंच विरेंद्र व सुरेन्द्र अखत्यारपुरा

पूर्व सरपंच बलवान डोहकी

पूर्व बीडीसी ओमप्रकाश छपार

पूर्व सरपंच महेंद्र रासीवास

पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण नरसिंहवास

पूर्व सरपंच जगबीर पैंतावास

पूर्व सरपंच रणधीर साहुवास

पूर्व सरपंच ईश्वर घिकाड़ा

पूर्व सरपंच कंवर सिंह नीमली

पूर्व चेयरमैन महेंद्र शर्मा डुडीवाला

पूर्व सरपंच राजेश सारंगपुर

पूर्व सरपंच सूबे सिंह डोहका मौजी

पूर्व सरपंच जयलाल डोहका मौजी

पूर्व सरपंच सतबीर डोहका हरिया

पूर्व सरपंच वेद व हरि सिंह बरसाना

पूर्व सरपंच सुरेंद्र बिरही कलां

पूर्व बीडीसी रणबीर बिरही

पूर्व सरपंच जगदीश व चन्द्र सिंह पांडवान

पूर्व बीडीसी अनिल बौंद

पूर्व बीडीसी प्रेमपाल बौंद

पूर्व सरपंच राजेश मालकोष

पूर्व सरपंच प्रकाश नीमड़ी

पूर्व सरपंच श्रीभगवान ऊण

पूर्व सरपंच कृष्णा समसपुर

पूर्व बीडीसी कुलदीप लोहरवाड़ा

पूर्व सरपंच अशोक लोहरवाड़ा

पूर्व सरपंच कलीराम झिंझर

पूर्व सरपंच अनिल यादव अचिना

पूर्व चेयरमैन अनिल बिगोवा

पूर्व सरपंच रोहतास बास

पूर्व सरपंच समुंद्र बिगोवा

पूर्व सरपंच जितेंद्र भागवी

पूर्व सरपंच अशोक व अजीत रावलधी

पूर्व सरपंच कपूर सिंह कमोद

पूर्व सरपंच रोशन जयश्री

पूर्व सरपंच राजपाल यादव मिसरी

पूर्व सरपंच रोहतास सौंप

पूर्व सरपंच नत्थू पंवार हिंडोल

पूर्व चेयरमैन किरणपाल सांवड़

पूर्व बीडीसी बजरंग सांवड़

पूर्व सरपंच बरेश रानीला

पूर्व सरपंच जगदीश सांजरवास

पूर्व सरपंच रामफल सांकरोड़

पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह रणकोलीसरपंच राजबाला रावलधी,पूर्व सरपंच कुलबीर रावलधी,

भोलू खातीवा, जिला सचिव कांग्रेस सेवा दल हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.