फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तौहीद के रूप में हुई है. जो नूंह के बादली गांव का रहने वाला है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ पंचायत भवन के पास बाइक चोर मौजूद है. इस सूचना पर पुलिस ने धरपकड़ कर चोर को गिरफ्तार किया.
आरोपी से पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया, ताकि उससे चोरी की बाइक को बरामद किया जा सके. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने न्यू जनता कॉलोनी और पल्ला थाना क्षेत्र से बाइक को चोरी किया था. थाना पल्ला से चोरी की बाइक को क्राइम ब्रांच टीम ने राजस्थान के भरतपुर कस्बा पहाड़ी से बरामद किया है. आरोपी चोरी की वारदातों को अपने शौक पूरे करने के लिए अंजाम देता था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदि है. नशे की लत को पूरा करने के लिए वो बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अभी आरोपी से ये पता लगाने की कोशिश जारी है उसके साथ कितने साथी काम करते थे और उसने कितनी बाइक को चुराया है. नशे के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है कि आरोपी नशा कहां से लाता है और कहां तक इसका नेटवर्क फैला है.
ये भी पढ़ें- मोटर साईकिल चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, बाईक चोरी की 5 वारदातों का खुलासा
ये भी पढ़ें- नूंह में बाइक चोरी कर फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत