फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद (Faridabad) के बल्लभगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया. नेशनल हाईवे पर तेज गति से आ रहे 32 टायर ट्रक ने गुड ईयर चौक पर स्थित पुलिस बूथ को जबदस्त टक्कर (Truck Collided With Police Booth) मारा. इस हादसे में पूलिस बूथ के चीथड़े उड़ गए. वहीं 3 पुलिस जवानों को भी गंभीर चोट आई. जिसमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल एक ट्रक दिल्ली की तरफ से आ रहा था. वह इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 6 की तरफ मोड़ने के लिए गुड ईयर कंपनी के सामने जैसे ही मुड़ा तो गति तेज होने की वजह से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. उसने वहां बने पुलिस बूथ को पूरी तरह से तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
ये पढ़ें- अपने हिस्से की जमीन बेचना चाहता था बेटा, मां ने मना किया तो उतारा मौत के घाट
वहीं पुलिस बूथ के अंदर बैठे हुए तीनों घायल जवान (Wounded Police Persons) मदद के लिए कहराते रहे. जिसके बाद लोगों ने पुलिस जवानों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें से दो को उपचार के बाद घर भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.