ETV Bharat / state

दिवाली पर दिव्यांगों को बनूवाल वेलफेयर एसोसिएशन दिया ट्राई साइकल का तोहफा

बनूवाल वेलफेयर एसोसिएशन ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का तोहफा दिया. इस पर दिव्यांनों ने कहा कि इससे पहले वो घर पर ही पड़े हुए थे. ट्राइसाइकिल मिलने के बाद वे कहीं भी आ और जा सकते हैं.

Banuwal Welfare Association gave gift of TRAI bicycles to disabled in faridabad
Banuwal Welfare Association gave gift of TRAI bicycles to disabled in faridabad
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 5:37 PM IST

फरीदाबाद: दिवाली के पावन अवसर पर बनूवाल वेलफेयर एसोसिएशन ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का तोहफा दिया और सड़क से गुजर रहे गरीब लोगों को नई साइकिल भी बांटी. इस तरह से वेलफेयर एसोसिएशन ने उनकी दिवाली को गुलजार बना दिया.

दिवाली पर दिव्यांगों को बनूवाल वेलफेयर एसोसिएशन दिया ट्राई साइकल का तोहफा

इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से मानवाधिकार आयोग हरियाणा के सदस्य, जज दीप भाटिया और फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान बीएल भाटिया उपस्थित रहे.

इस पर दिव्यांनों खुशी जाहिर की और कहा कि उनके पास ऐसी कोई साइकिल नहीं थी, जिसकी वजह उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. एक दिव्यांग ने बताया कि इससे पहले वह अपने घर पर ही पड़ा रहता था उसके पास ट्राई साइकिल नहीं थी. आज उन्हें दिवाली के तोहफे के रुप में ट्राई साइकिल मिली है जिससे वह कहीं भी आ जा सकता है और अपना काम भी कर सकता है.

ये भी पढ़ें- आरोपी युवतियों ने लगाया पुलिस हिरासत में दुष्कर्म का आरोप, HC में डाली याचिका

फरीदाबाद: दिवाली के पावन अवसर पर बनूवाल वेलफेयर एसोसिएशन ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का तोहफा दिया और सड़क से गुजर रहे गरीब लोगों को नई साइकिल भी बांटी. इस तरह से वेलफेयर एसोसिएशन ने उनकी दिवाली को गुलजार बना दिया.

दिवाली पर दिव्यांगों को बनूवाल वेलफेयर एसोसिएशन दिया ट्राई साइकल का तोहफा

इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से मानवाधिकार आयोग हरियाणा के सदस्य, जज दीप भाटिया और फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान बीएल भाटिया उपस्थित रहे.

इस पर दिव्यांनों खुशी जाहिर की और कहा कि उनके पास ऐसी कोई साइकिल नहीं थी, जिसकी वजह उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. एक दिव्यांग ने बताया कि इससे पहले वह अपने घर पर ही पड़ा रहता था उसके पास ट्राई साइकिल नहीं थी. आज उन्हें दिवाली के तोहफे के रुप में ट्राई साइकिल मिली है जिससे वह कहीं भी आ जा सकता है और अपना काम भी कर सकता है.

ये भी पढ़ें- आरोपी युवतियों ने लगाया पुलिस हिरासत में दुष्कर्म का आरोप, HC में डाली याचिका

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.