ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता में बल्लभगढ़ की खिलाड़ी ने जीते 3 गोल्ड मेडल - बल्लभगढ़ खिलाड़ी गोल्ड मेडल

बल्लभगढ़ की रहने वाली फेंसिंग खिलाड़ी गीत लांबा ने रोहतक में आयोजित हुई राज्य स्तरीय जूनियर तलवारबाजी (फेंसिंग) प्रतियोगिता (junior fencing competition) में 3 गोल्ड मेडल जीते हैं.

junior fencing competition
ballabhgarh fencing player geet lamba
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 5:26 PM IST

फरीदाबाद: रोहतक में 9 से 11 सितंबर तक आयोजित हुई राज्य स्तरीय जूनियर तलवारबाजी (फेंसिंग) प्रतियोगिता (junior fencing competition) में बल्लभगढ़ की रहने वाली खिलाड़ी गीत लांबा ने 3 गोल्ड मेडल (gold medal) जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. गीत लांबा ने अंडर-14 में जहां दो गोल्ड जीते, वहीं अंडर-17 ग्रुप में भी एक गोल्ड पर कब्जा जमाया. अब अगले महीने छत्तीसगढ़ में होने वाली नेशनल तलवारबाजी में हिस्सा लेने के लिए गीत लांबा पूरी तरह तैयार है. इससे पहले नासिक और औरंगाबाद में नेशनल लेवल पर वह पहले ही एक गोल्ड और सिल्वर जीत चुकी है.

जूनियर तलवारबाजी में उभरती बल्लभगढ़ की खिलाड़ी गीत लांबा के इस प्रदर्शन के बाद पूरे इलाके में जश्न का माहौल है. सोमवार को घर पहुंचने पर परिजनों ने गीत लांबा का फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. गीत ने बताया कि रोहतक में आयोजित जूनियर तलवारबाजी और फेंसिंग में लगातार तीन गोल्ड जीते हैं. जिसमें दो गोल्ड अंडर-14 और एक गोल्ड अंडर-17 में जीता है.

junior fencing competition
खिलाड़ी गीत लांबा ने 3 गोल्ड मेडल जीते

ये भी पढ़ें- Big News: 'कोहली सभी प्रारूपों में कप्तान बने रहेंगे'

गीत ने बताया कि इससे पहले नासिक और औरंगाबाद में नेशनल खेलते हुए वह एक गोल्ड और सिल्वर जीत चुकी है. अब गीत लांबा अगले महीने छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. गीत ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों को दिया है.

फरीदाबाद: रोहतक में 9 से 11 सितंबर तक आयोजित हुई राज्य स्तरीय जूनियर तलवारबाजी (फेंसिंग) प्रतियोगिता (junior fencing competition) में बल्लभगढ़ की रहने वाली खिलाड़ी गीत लांबा ने 3 गोल्ड मेडल (gold medal) जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. गीत लांबा ने अंडर-14 में जहां दो गोल्ड जीते, वहीं अंडर-17 ग्रुप में भी एक गोल्ड पर कब्जा जमाया. अब अगले महीने छत्तीसगढ़ में होने वाली नेशनल तलवारबाजी में हिस्सा लेने के लिए गीत लांबा पूरी तरह तैयार है. इससे पहले नासिक और औरंगाबाद में नेशनल लेवल पर वह पहले ही एक गोल्ड और सिल्वर जीत चुकी है.

जूनियर तलवारबाजी में उभरती बल्लभगढ़ की खिलाड़ी गीत लांबा के इस प्रदर्शन के बाद पूरे इलाके में जश्न का माहौल है. सोमवार को घर पहुंचने पर परिजनों ने गीत लांबा का फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. गीत ने बताया कि रोहतक में आयोजित जूनियर तलवारबाजी और फेंसिंग में लगातार तीन गोल्ड जीते हैं. जिसमें दो गोल्ड अंडर-14 और एक गोल्ड अंडर-17 में जीता है.

junior fencing competition
खिलाड़ी गीत लांबा ने 3 गोल्ड मेडल जीते

ये भी पढ़ें- Big News: 'कोहली सभी प्रारूपों में कप्तान बने रहेंगे'

गीत ने बताया कि इससे पहले नासिक और औरंगाबाद में नेशनल खेलते हुए वह एक गोल्ड और सिल्वर जीत चुकी है. अब गीत लांबा अगले महीने छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. गीत ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.