फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में कोरोना को लेकर प्रशासन की तैयारी नाकाम साबित हो रही हैं. बता दें कि सरकारी अस्पताल में कई-कई दिन चक्कर काटने के बाद भी कोरोना टेस्ट नहीं किया जा रहा है. मरीजों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर जान-बूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल के एसएमओ कार्यालय के बाहर कोरोना टेस्ट कराने के लिए आए मरीजों का जमावड़ा लगा रहता है. एक तरफ जहां कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है. वहीं कोविड-19 का टेस्ट कराने वालों का भी अस्पतालों में जमावड़ा लगा हुआ है.
मरीजों की मानें तो वह पिछले 2 दिनों से लगातार अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन डॉक्टर उनको यह कह कर चलता कर देते हैं कि 100 टोकन बांट दिए गए हैं. अब दोबारा अगले दिन आना पड़ेगा. कोरोना टेस्ट कराने आए लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजी अस्पतालों से सांठगांठ कर ली है और लोगों को परेशान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए बनेंगे कंटेनमेंट जोन
बल्लभगढ़ में सरकारी अस्पताल के एसएमओ टीसी गीढ़वाल से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से साफ इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में मंगलवार को तीन जजों समेत 87 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 2 वकीलों की हुई मौत