फरीदाबादः देश में बैडमिंटन खिलाड़ियों को तैयार करने वाले कोच पुलेला गोपीचंद अब फरीदाबाद में बैडमिंटन खिलाड़ियों को (badminton players in faridabad) तैयार करेंगे. पुलेला गोपीचंद ने सेक्टर 88 स्थित एक निजी स्कूल के साथ कोचिंग देने के लिए एमओयू साइन किया है. स्कूल में पहुंचे बैडमिंटन कोच ने कहा कि स्कूल में खिलाड़ियों के लिए बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है और बच्चों में भी खेल के प्रति रूचि है.
उन्होंने खिलाड़ियों से भी बात कि और बेहतर खेल खेलने के लिए टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं में वो जोश है जो खिलाड़ियों में होना चाहिए. उन्हें उम्मीद है कि फरीदाबाद से बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंंगे. राष्ट्रमंडल खेलों में देश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भी गोपीचंद (badminton coach pullela gopichand) संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और देश के लिए पदक जीत रहे हैं.
बैडमिंटन एसोसिएशन और भारत सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं ताकि देश के लिए अधिक से अधिक पदक खिलाड़ी जीत कर लाएं. सरकार के बेहतर प्रयासों से देश को बेहतर खिलाड़ी मिले हैं. बैडमिंटन के प्रति युवाओं की रूचि बढ़ती जा रही है जिससे आने वाले सालों में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
पुलेला गोपीचंद मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, पद्मश्री और पद्मभूषण, अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड (Pullela Gopichand trained player in Haryana) प्राप्त कर चुके हैं. साल 2008 में उन्होंने अपने घर में ही बैडमिंटन का प्रशिक्षण देना शुरू किया था. उनकी कोचिंग से कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में देश के लिए पदक जीत चुके हैं. गोपीचंद को देश के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक न जीतने का मलाल है लेकिन उन्हे इस बात की भी खुशी है की उनके तैयार किए खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीते हैं.