फरीदाबाद/नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने 24 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विश्वजीत और देव कुमार के रूप में हुई है.डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि बढ़ते आपराधिक वारदातों को देखते हुए बदरपुर थाने की पुलिस टीम एसएचओ और एसीपी के नेतृत्व में चेकिंग पर थी.
इसी दौरान रात तकरीबन 8:30 बजे पुलिस ने दो संदिग्धों को बैग के साथ आते हुए देखा. जब पुलिस टीम ने उनको रोकने की कोशिश की तो वो वहां से भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके बैग से 24 किलो गांजा बरामद हुआ.
संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान विश्वजीत और देव कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी विश्वजीत चंपारण बिहार का रहने वाला है, और वह एमकॉम सेकंड ईयर में है. उसके ऊपर पहले से एक मामला दर्ज है. वहीं आरोपी देव कुमार हरि नगर जैतपुर का रहने वाला है. और वह नौंवी क्लास तक पढ़ा है.
फरीदाबाद से बदरपुर करनी थी गांजा की डिलीवरी
पुलिस पूछताछ में आरोपी विश्वजीत ने बताया कि वो गांजा को ओडिशा से समता एक्सप्रेस ट्रेन से लाया था और वो फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरा और अपने फ्रेंड देव कुमार को बुलाया फिर दोनों ऑटो किराया पर लेकर फरीदाबाद से बदरपुर गांजा को डिलीवरी देने के लिए पहुंचे. दोनों आरोपी सरिता विहार के पास मनीष नाम के व्यक्ति को गांजा की डिलीवरी देने वाले थे. इस पूरे मामले में पुलिस मनीष की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर में पुल के नीचे तैरता मिला अज्ञात शव