फरीदाबाद: फरीदाबाद के सूर्या नगर में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह के समय जैसे ही लोगों को पता लगा चला, लोग प्रतिमा के स्थान पर पहुंच गए. खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. स्थानीय लोग विरोध करने लगे और तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर धरने पर बैठ गए. इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, एसीपी देवेंद्र अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.
मौके की गंभीरता को देखते हुए एसीपी देवेंद्र ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. हालांकि लोगों की मांग है कि मूर्ति को 24 घंटे के अंदर बनवाई जाए और आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ा जाए. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर यह काम नहीं होता है तो वह विशेष समुदाय के लोगों के साथ यहां प्रोटेस्ट करेंगे और फरीदाबाद में कई जगह धरना प्रदर्शन भी करेंगे.
प्रोटेस्ट कर रहे सुंदर नेता ने बताया कि हमारे भीमराव अंबेडकर जो संविधान के निर्माता हैं, उनकी मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा गया है. जिसको लेकर हमारे समाज में विशेष रूप से आज फरीदाबाद के लोग यहां पर इकट्ठा हुए हैं. यहां पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी भी आए थे. उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा, लेकिन हम मांग करते हैं कि आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ा जाए.
यह भी पढ़ें-सत्ताधारी पार्टी नहीं चलने दे रही सदन, आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषण पत्र तय: दीपेंद्र हुड्डा
बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को 24 घंटे के अंदर ठीक करवाया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारे समाज में काफी रोष है और हमारे समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी हमारे साथ मौजूद हैं और और हम लोग मिलकर पूरे फरीदाबाद में प्रोटेस्ट करेंगे. आपको बता दें कि यहां पर आज भीम आर्मी के सदस्य भी पहुंचे थे इसके अलावा अलग-अलग संगठनों के सदस्य भी आज मौके पर पहुंचे थे. वहीं एसीपी देवेंद्र ने बताया कि जैसे हमें सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे. हमने लोगों को समझाया है. अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन लोगों ने हमें ज्ञापन भी सौंपा है. उस ज्ञापन को हम अपने आला अधिकारी तक पहुंचाएंगे और आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.