फरीदाबाद: पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के बढ़ते दामों से न केवल आम लोग परेशान हैं बल्कि अब ऑटो चालक भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सोमवार को फरीदाबाद के ऑटो चालकों ने बीके चौक पर प्रदर्शन किया (faridabad auto driver protest) और किराया बढ़ाए जाने की मांग की. इस मौके पर ऑटो चालकों ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप भी लगाया. ऑटो चालक अब किराए को दोगुना करना चाहते हैं जिसके लिए वह प्रशासन से अनुमति मांग रहे हैं.
ऑटो चालकों ने कहा कि सीएनजी और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं जबकि किराया वही का वही है. जब सवारियों से बढ़ा किराया मांगते हैं तो सवारी देने को तैयार नहीं होती. ऐसे में प्रशासन को मिनिमम किराया फिक्स कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले मिनिमम किराया ₹10 था जिसे बढ़ाकर अब ₹20 किया जाना चाहिए क्योंकि पहले सीएनजी ₹40 किलो मिलती थी जबकि अब 80 रुपए किलो है. ऑटो चालकों ने इस मौके पर पुलिस की बदसलूकी का मामला भी उठाया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पेट्रोल 104 रुपये के पार तो डीजल भी हुआ महंगा, जानें आज कितने बढ़े रेट
उन्होंने कहा कि जब भी वे सवारी बैठाने के लिए ऑटो कहीं रोकते हैं तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ऑटो में डंडा मारते हैं. वहीं उनके साथ भी मार पिटाई करते हैं. यह किसी भी तरह ठीक नहीं है, इसे बंद कराया जाना चाहिए. ऑटो चालकों ने कहा कि यदि उनकी मांगे जल्दी पूरी न हुई तो वे फरीदाबाद में चक्का जाम कर सकते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP