फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बल्लभगढ़ में महापंचायत का आयोजन हुआ. वहीं महापंचायत के दौरान एनआईटी-86 से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा पर एक शख्स ने जूता फेंकने का प्रयास किया.
हालांकि, वो इसमें कामयाब नहीं रहा. पंचायत में बैठे लोगों ने उसको जूता फेंकने से पहले ही पकड़ लिया. जैसे ही विधायक नीरज शर्मा ने पंचायत में भाषण देना शुरू किया, तो युवक चिल्लाते हुए आया और कांग्रेसी विधायक पर जूता फेंकने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसको पकड़ लिया.
ये भी पढे़ं- निकिता मर्डर केस: बल्लभगढ़ में हिंसक प्रदर्शन, DSP बोले- महापंचायत की नहीं थी परमिशन
बता दें कि निकिता हत्याकांड में रविवार को पीड़ित परिवार और उनके समर्थकों द्वारा बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में एक महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में आए लोगों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की.
इसी दौरान वहां मौजूद कुछ युवा उत्तेजित हो उठे और दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. कुछ शरारती तत्वों ने नेशनल हाईवे पर कुछ दुकानों को निशाना बनाया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया. इस दौरान हाईवे पर यातायात करीब आधे घंटे तक बाधित रहा. हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गई.