फरीदाबाद: हरियाणा में आए दिन धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा हो रहा है. जिला फरीदाबाद में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करता था. आरोपी का नाम अब्दुल वहीद बताया जा रहा है जो कि पलवल का रहने वाला है.
ATM फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जवां एरिया से थाना आदर्श नगर के एटीएम फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा 50053 रुपये का फ्रॉड किया गया है. आरोपी को पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से 14 हजार कैश बरामद किया गया.
आरोपी के कब्जे से 26 हजार की नगदी बरामद: आरोपी से थाना कोतवाली के एक और एटीएम फ्रॉड का खुलासा हुआ है. जिसमें आरोपी ने 50 हजार का फ्रॉड किया था. इस मामले में आरोपी से 12 हजार रुपये नगर बरामद किए गए हैं. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले एटीएम मशीन के आसपास खड़ा हो जाता है और कम पढ़े लिखे लोगों तथा बुजुर्गों, महिलाओं को अपना शिकार बनाता था.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी: आरोपी पैसे निकालने के बहाने झट से एटीएम मशीन के केबिन में घुस जाता था और तुरंत लोगों के एटीएम का सीक्रेट पिन नंबर देख लेता था. आरोपी के साथ शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस की ओर से कही गई है. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 11 लड़कियों समेत 36 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी कबीर की तलाश में पुलिस
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में ब्लाइंड मर्डर से सनसनी, जयपुर-दिल्ली हाइवे पर कैब ड्राइवर की सरेआम गोली मारकर हत्या