फरीदाबाद: सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में आज कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले (Antyodaya Yojana fair faridabad) का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उनके साथ पक्ष और विपक्ष के तमाम विधायकगण के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री इस दौरान कहा कि इस मेले के माध्यम से 1 लाख 80 हजार से कम वार्षिक आय वाले लोगों और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिलेगा.
गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (Antyodaya Parivar Utthan Yojana Haryana) की घोषणा की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि हर किसी को नौकरी उपलब्ध करवाना कठिन काम है. इसलिए 1 लाख तक वार्षिक आय वालों के लिए ये योजना शुरू की गई है. योजना का लक्ष्य शुरू में गरीब परिवार की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख रुपये और बाद में 1.80 लाख रुपये सुनिश्चित करना है.
ये भी पढ़ें- HPSC भर्ती घोटाले पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, 'परचून की दुकान के सामान की तरह बेची जा रही नौकरियां'
प्रदेश में 3 लाख 15 हजार परिवार ऐसे हैं, जिनकी आय 1 लाख रुपए हैं. मौजूदा समय में 1 लाख 5 हजार परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए बुला रहे हैं. इस योजना के तहत 29 नवंबर से 25 दिसम्बर तक ये कार्यक्रम हर जिले में आयोजित किये जायेंगे. जहां योजना के लाभार्थियों का इंटरव्यू लेकर उनके विकास के लिए कार्य किये जायेंगे. सीएम ने बताया था कि हमारी कोशिश है कि हर जिले के एक ब्लॉक में यह कार्यक्रम किये जाएं. प्रदेश स्तर के आईएएस अधिकारी की देख रेख में यह कार्यक्रम होगा. इसमें वालंटियर्स एनजीओ के लोग भी शामिल होंगे. इनकम बढ़ाने के लिए 42 योजनाएं हैं, जिनका यह सभी लोग लाभ उठा सकते हैं.
फरीदाबाद में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजना निश्चित रूप से कम आमदनी वाले गरीबों का उत्थान करेगी और लाभ लेने वाले लाभार्थी को उसकी मर्जी के अनुसार उस काम के लिए लोन भी मिलेगा जिसे वह करना चाहता है. चाहे वह रोजगार हो या कृषि से संबंधित आदि काम हो.
ये भी पढ़ें- अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 29 नवंबर से शुरू होंगे कार्यक्रम- CM
वहीं इस मेले में पहुंचे एनआईटी फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि उनकी विधानसभा से जो लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की गई है उसमें ज्यादातर लोग फर्जी हैं. ऐसे में ये सरकारी पैसे का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि उन्होंने लिस्ट में शामिल एक व्यक्ति को जब फोन लगवाया तो उसने बताया कि उसकी आमदनी 1 लाख रुपए महीना है और उसने इस योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई ही नहीं किया था. वहीं उन्होंने कहा कि वर्षों से बंद पड़ी प्रेस कॉलोनी जहां अब कोई नहीं रहता. उस एड्रेस से भी कई लोगों को फर्जी तौर पर लिस्ट में शामिल किया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP