फरीदाबाद: फरीदाबाद की एक और युवती ने ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मदद की गुहार लगाई है. ट्वीट के जरिए युवती ने सीएम मनोहर लाल से उसके गली की सड़कों को जल्द से ज्लद ठीक करने की अपील की है, ताकि उसकी बारात घर तक आ सके.
गीता नाम की ये युवती पर्वतीय कॉलोनी इलाके की गली नंबर 5 में रहती है. गीता ने ट्वीट कर लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री साहब जी 27 अप्रैल, 2021 को मेरी शादी है. चारो तरफ गंदा पानी भरा है. कैसे आएगी मेरी बारात? कृपया समाधान करवाएं, क्योंकि इस बेटी को आपसे ही उम्मीद है.
बता दें कि ये वही पर्वतीय कॉलोनी है, जहां पर कुछ समय पहले एक अन्य लड़की ने मुख्यमंत्री से ट्वीट करके बारात को घर तक पहुंचाने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद रातों-रात नगर निगम प्रशासन की ओर से वहां पर साफ सफाई की गई थी. करोड़ों रुपये की लागत से वहां पर सीवरेज के पानी को निकालने का टेंडर भी छोड़ा गया, लेकिन शादी निपटने के बाद अभी तक सिवरेज लाइन का काम शुरू नहीं हुआ है, जिसके चलते एक बार फिर से सीवरेज का पानी वहां रास्तों में बह रहा है और लोगों का आना-जाना मुश्किल है.
ये भी पढ़िए: गली में फैली गंदगी से परेशान लड़की ने CM से ट्वीट कर पूछा, कैसे होगी मेरी शादी?
ऐसे में उसी पर्वतीय कॉलोनी की रहने वाली गीता नाम की दूसरी युवती ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री को ट्वीट करके बारात को घर तक पहुंचाने की गुहार लगाई है.