ETV Bharat / state

फरीदाबादः 'पार्षद ने कहा वोट नहीं तो पानी नहीं', महिलाएं डंडा लेकर पहुंच गई जलघर

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 11:00 PM IST

फरीदाबाद में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं को गुस्सा फूट पड़ा. महिलाएं हाथ में डंडे लेकर जलघर पहुंच गई. महिलाओं को गुस्से में देख अधिकारी वहां से भाग गए.

angry ladies reached water department office due to drinking water problem
फरीदाबाद पानी की समस्या

फरीदाबाद: 'सबका साथ, सबका विकास' का नारे को लेकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार का ये नारा सफेद हाथी सिद्ध हो रहा है. सरकार लोगों को पानी जैसी आण मूलभूत सुविधा भी मुहैया कराने में असफल दिख रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. लोग कई-कई दिन तक पीने के साफ पानी को तरस रहे हैं.

फरीदाबाद के सेक्टर-55 की महिलाएं पानी की समस्या से परेशान हो कर सेक्टर-25 के जलघर ऑफिस पहुंच गई. महिलाओं के हाथ में लाठी डंडे थे, जिन्हें देखकर अधिकारी रफूचक्कर हो गए. महिलाओं ने अधिकारियों को एक-एक कैबिन खोलकर देखा, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं मिला. जिसके बाद महिलाओं नाराज होती हुई वापस आ गईं.

इन महिलाओं का कहना है कि पानी का बिल देने के बाद भी पानी को तरस रही हैं. पिछले 4 साल से सेक्टर-55 और उसके आसपास के लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उनको पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. ये महिलाएं कई बार अधिकारियों को शिकायत दे चुकी हैं. धरना प्रदर्शन कर चुकी हैं, रोड जाम कर चुकी हैं लेकिन न तो अधिकारियों के कानों पर कोई जूं नहीं रेंग रही है और ना ही सरकार के.

'पार्षद ने कहा वोट नहीं तो पानी नहीं', महिलाएं डंडा लेकर पहुंच गई जलघर

ये भी पढे़ं:-गुरुग्राम: एयर होस्टेस आतम्हत्या मामला, मृतका के पायलेट दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज

महिलाओं ने पार्षद जयवीर खटाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जयवीर खटाना दबंगई से अपने इलाके में पानी चलवाता है और कहता है कि सेक्टर 55 के लोगों ने उसको वोट नहीं दिए. वहीं महिलाओं ने अपने इलाके की पार्षद सपना डागर पर भी अनदेखी के आरोप लगाए. जिस वक्त महिलाएं जलघर पहुंची, कोई अधिकारी नहीं मिला. नहीं तो आज इन महिलाओं का गुस्सा उन अधिकारियों पर भारी पड़ सकता था.

फरीदाबाद: 'सबका साथ, सबका विकास' का नारे को लेकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार का ये नारा सफेद हाथी सिद्ध हो रहा है. सरकार लोगों को पानी जैसी आण मूलभूत सुविधा भी मुहैया कराने में असफल दिख रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. लोग कई-कई दिन तक पीने के साफ पानी को तरस रहे हैं.

फरीदाबाद के सेक्टर-55 की महिलाएं पानी की समस्या से परेशान हो कर सेक्टर-25 के जलघर ऑफिस पहुंच गई. महिलाओं के हाथ में लाठी डंडे थे, जिन्हें देखकर अधिकारी रफूचक्कर हो गए. महिलाओं ने अधिकारियों को एक-एक कैबिन खोलकर देखा, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं मिला. जिसके बाद महिलाओं नाराज होती हुई वापस आ गईं.

इन महिलाओं का कहना है कि पानी का बिल देने के बाद भी पानी को तरस रही हैं. पिछले 4 साल से सेक्टर-55 और उसके आसपास के लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उनको पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. ये महिलाएं कई बार अधिकारियों को शिकायत दे चुकी हैं. धरना प्रदर्शन कर चुकी हैं, रोड जाम कर चुकी हैं लेकिन न तो अधिकारियों के कानों पर कोई जूं नहीं रेंग रही है और ना ही सरकार के.

'पार्षद ने कहा वोट नहीं तो पानी नहीं', महिलाएं डंडा लेकर पहुंच गई जलघर

ये भी पढे़ं:-गुरुग्राम: एयर होस्टेस आतम्हत्या मामला, मृतका के पायलेट दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज

महिलाओं ने पार्षद जयवीर खटाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जयवीर खटाना दबंगई से अपने इलाके में पानी चलवाता है और कहता है कि सेक्टर 55 के लोगों ने उसको वोट नहीं दिए. वहीं महिलाओं ने अपने इलाके की पार्षद सपना डागर पर भी अनदेखी के आरोप लगाए. जिस वक्त महिलाएं जलघर पहुंची, कोई अधिकारी नहीं मिला. नहीं तो आज इन महिलाओं का गुस्सा उन अधिकारियों पर भारी पड़ सकता था.

Last Updated : Jul 21, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.