फरीदाबाद: वार्ड नंबर-39 के पार्षद हरप्रसाद गॉड पर अपनी बहू को पीटने और उनके बेटे पर अपनी ही पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा देने और पत्नी के घर पर जाकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं. अपनी बेटी की फरियाद लेकर घर आए लोगों के साथ भी जमकर मारपीट की गई. जिसके बाद घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस थाने में मामले की शिकायत दी गई है.
पीड़ित परिवार की मानें तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी हरप्रसाद गॉड पार्षद वार्ड नंबर-39 के बेटे के साथ की थी, लेकिन शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर वे उनकी बेटी के साथ मारपीट कर रहे थे. आरोप है कि पार्षद हरप्रसाद गौड़ और उसके बेटे ने उनकी बेटी को घर से मारपीट कर भगा दिया और एक मकान अपने नाम पर करवाने की मांग रखी.
इतना ही नहीं आरोपी उनके घर पर पहुंचे और पथराव भी किया. जिसके बाद उन्होंने शादी करवाने वाले बिचोलिया से बात की, तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा फैसला करवा दूंगा. आज जब वे फैसले के लिए उनके घर पर पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की, उनकी महिलाओं को भी पीटा और जो लोग वहां पहुंचे थे उन सब की जमकर धुनाई कर दी. साथ ही महिलाओं के कपड़े तक फाड़ डाले और उनके गहने भी छीन लिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायती राज में 'ऑड-ईवन' और लॉटरी सिस्टम के जरिए होगी महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी
पीड़ित परिवार ने थाने में तो शिकायत दे दी है, लेकिन अब देखना ये है कि पुलिस मामले की जांच करके कब तक अपनी रिपोर्ट पेश करती है या फिर पार्षद की दबंगई के आगे वह भी नतमस्तक हो जाएगी.