फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार की मांगों पर 2 महीने बीत जाने के बाद भी पूरी ना होने से नाराज निकिता के पिता, मामा जो कि निकिता हत्याकांड में वकील हैं उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक मांग पत्र भी कृष्ण पाल गुर्जर को दिया. गुर्जर ने पीड़ित परिवार के मांगों को लेकर जल्द ही उन्हें पूरी करने का आश्वासन दिया है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात करवाने को कहा है.
इन चीजों की मांग कर रहे हैं परिजन
निकिता के परिवार की मांग थी कि निकिता के भाई को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए. निकिता के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और बल्लभगढ़ में बन रहे गर्ल्स कॉलेज का नाम निकिता के नाम पर रखा जाए. सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की तरफ से उस वक्त परिवार को इन तीनों मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है. निकिता के पिता मूलचंद तोमर का कहना है कि उनकी मांगों पर अभी सरकार ने कोई विचार नहीं किया है, केवल आश्वासन ही मिला है.
मांगे नहीं मानी तो होगा धरना प्रदर्शन- निकिता के मामा
निकिता के मामा हाकिम सिंह का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें आश्वासन तो दिया गया, लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है. 2018 में शिकायत के बाद भी मामले को दबा दिया गया था. अभी गृह मंत्री अनिल विज द्वारा उस मामले की भी जांच कराने के आदेश दिए गए हैं. फिर भी पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है जिस वजह से उन्हें अभी भी आरोपी परिवार से डर है. उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वे जनता के बीच में जाएंगे और धरना प्रदर्शन भी करने को मजबूर होंगे.
![after Two months of Nikita murder case the family is requesting the ministers for the demands](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-far-05-nikita-hatyakand-update-7203403_01012021165105_0101f_1609500065_173.jpg)
ये पढ़ें- धारूहेड़ा के नवनिर्वाचित चैयरमेन ने दिया भाजपा को समर्थन, ओपी धनखड़ से की मुलाकात
क्या है निकिता हत्याकांड
बता दें कि 26- 2020 अक्टूबर को निकिता की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी. जब ये वारदात हुई तब निकिता कॉलेज से अपना पेपर देकर गेट के बाहर निकली थी. इस मामले में पुलिस ने निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था. कथित रूप से लव जिहाद का मामला होने के चलते काफी दिनों तक निकिता के इंसाफ को लेकर फरीदाबाद में जन आक्रोश भी देखने को मिला था. इस बीच सरकार की तरफ से मामले का जल्द निपटारा करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ट्रांसफर कर दिया था.