फरीदाबाद: बार एसोसिएशन के एडवोकेट एल.एन पाराशर ने शनिवार को जिला कोर्ट में काम करने वाले फोर्थ क्लास कर्मचारियों का अपने फंड से 6-6 लाख का कैशलैस मेडिक्लेम बीमा करवा उन्हें बीमा संबंधित कागजात सोंपे. एडवोकेट की इस पहल पर कर्मचारियों ने उनकी जमकर सराहना. बीमा पाने वाला लाभार्थी कर्मचारियों ने कहा कि अब वह बीमारी आने पर अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा पाएंगे.
वरिष्ठ अधिवक्ता एल्बम पराशर ने बताया कि पिछले दिनों कोर्ट में काम करने वाले दो बिजली कर्मचारियों के सिर पर ऊपर की मंजिल से मलवा गिर गया था जिसके चलते उन्हें हेड इंजरी हुई थी. हालांकि घायल कर्मचारियों को इलाज करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बस इसी बात से प्रेरित होकर उन्होंने कोर्ट में काम करने वाले स्वीपर, चपरासी, बिजली कर्मचारी आदि के 6-6 लाख का कैशलैस मेडिक्लेम बीमा करवाया दिया. एडवोकेट पराशर का कहना है कि बीमा हो जाने से ये कर्मचारी भविष्य में बीमारी के दौरान अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में इलाज करा सकेंगे.