फरीदाबाद: 'सभी झुग्गीवासी को सुचित किया जाता है कि अपनी झुग्गी खाली कर दे' पुलिस का यह नारा फरीदाबाद की सड़को पर सुनने को मिला.
अवैध रूप से बनी है झुग्गी
दरअसल फरीदाबाद बाईपास पर बनी झुग्गियों पर एचएसवीपी द्वारा सख्त कार्यवाही की गई. प्रशासन ने कहा कि इस जमीन पर बनी ये झुग्गियां एचएसवीपी की ग्रीनलैंड की है, जो ये लोग यहां अवैध रुप से रह रहे है.
इन लोगों को दिये जा चुके है फ्लैट
प्रशासन का यह भी कहना था कि इन लोगों को आसियाना स्कीम के तहत पिछले साल ही फ्लैट दिये जा चुके है. पिछले लंबे समय से इन झुग्गियों को खाली करने के लिए नोटिस दिया जा रहे थे.
फ्लैट जर्जर अवस्था में है
वहीं झुग्गीवासियों का कहना है कि जो फ्लैट हम लोगों को दिये गए थे, उन फ्लैटों की हालत जर्जर अवस्था में और छत गिरने के कगार पर है कुल मिलाकर वहां रहने लायक नहीं है. जिस कारण वे वहां जा नहीं पा रहे है.
दो हजार की संख्या में है झुग्गी
अधिकारी से फ्लैटों की स्थिति को लेकर पुछा गया तो उन्होंने कहा कि फ्लैट जर्जर स्थिति में नहीं है. आपको बता दे कि यहां झुग्गियों की संख्या लगभग दो हजार के आसपास है और ये लोग पिछले 40 साल से यहा रहे थे.