ETV Bharat / state

नशे की ओवर डोज देकर छात्र की हत्या मामला, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - फरीदाबाद ताजा समाचार

नशे की ओवर डोज देकर छात्र की हत्या मामले में फरीदाबाद पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. नशे के सौदागर लाला के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं.

Faridabad police accused arrested
Faridabad police accused arrested
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 1:43 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश बिजेंद्र उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 2 महीने पहले फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. खबर है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र को नशे की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया था.

इस हत्या में शामिल आरोपी दीपक उर्फ भगिना, राम, पिंटू उर्फ नहीम उर्फ मीढा और विशाल उर्फ सुन्ना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में आरोपी लाला फरार चल रहा था. जिसपर पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने लाला की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी, परंतु लाला बार-बार बचता रहा. आखिरकार क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने सफलता हासिल करते हुए लाला को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- सिरसा नागरिक अस्तपाल में बिजली गुल: रातभर गर्मी से तड़पते रहे मरीज, तीमारदारों ने किया प्रदर्शन

पुलिस के मुताबिक आरोपी लाला एक खतरनाक अपराधी है. जो नशे का अवैध कारोबार करता है और उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, अवैध हथियार, नशा तस्करी सहित 18 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें से 16 केस थाना मुजेसर के शामिल है. आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. जिसमें उससे मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी.

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश बिजेंद्र उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 2 महीने पहले फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. खबर है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र को नशे की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया था.

इस हत्या में शामिल आरोपी दीपक उर्फ भगिना, राम, पिंटू उर्फ नहीम उर्फ मीढा और विशाल उर्फ सुन्ना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में आरोपी लाला फरार चल रहा था. जिसपर पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने लाला की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी, परंतु लाला बार-बार बचता रहा. आखिरकार क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने सफलता हासिल करते हुए लाला को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- सिरसा नागरिक अस्तपाल में बिजली गुल: रातभर गर्मी से तड़पते रहे मरीज, तीमारदारों ने किया प्रदर्शन

पुलिस के मुताबिक आरोपी लाला एक खतरनाक अपराधी है. जो नशे का अवैध कारोबार करता है और उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, अवैध हथियार, नशा तस्करी सहित 18 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें से 16 केस थाना मुजेसर के शामिल है. आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. जिसमें उससे मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.