फरीदाबाद: कृषि कानूनों और खोरी गांव में हुई तोड़फोड़ के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेड को भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तोड़ने की कोशिश की.
इस पर पुलिस के साथ उनकी जमकर धक्का-मुक्की हुई. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात नहीं हो पाई. दरअसल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की अगुवाई में ये विरोध प्रदर्शन किया गया. सभी आप कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय जा पहुंचे. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.
इस दौरान भारी भीड़ इन वहीं इकठ्ठी हुई, जिससे पुलिसकर्मी और इन लोगों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. राज्यसभा सुशील गुप्ता की माने तो वो कैबिनेट मंत्री जी को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे लेकिन पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की.
ये भी पढ़ें- आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा हिसार, विश्व स्तरीय एयरोट्रोपोलिस परियोजना को मंजूरी