फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी सांसद सुशील गुप्ता ने कृषि कानूनों और फरीदाबाद के खोरी गांव में नगर निगम की ओर से 10 हजार घरों को तोड़ने की मुहिम के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल किया है कि आखिर खट्टर सरकार को यूपी और बिहार के लोगों से इतनी नफरत क्यों है?
इसके साथ ही सुशील गुप्ता ने ये भी बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में आम आदमी पार्टी 24 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के ऑफिस का घेराव करेगी. वहीं बरोदा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा की बीजेपी को हराने के लिए विधानसभा के 54 गांवों के लोग अगर एकजुट होकर किसी भी प्रत्याशी का समर्थन करेंगे तो आप पार्टी उसका समर्थन करेगी.
ये भी पढ़िए: ईटीवी भारत EXCLUSIVE: परमिंदर ढुल ने बताई बीजेपी को छोड़ने की असली वजह
सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि नगर निगम ने 1970 में बसे खोरी गांव के 10 हजार मकानों को तोड़ने की मुहिम चलाई है, जिसका आप विरोध करती है. साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि ये काला कानून जो किसानों को बर्बाद करने के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार जबतक इन कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तबतक आप का संघर्ष जारी रहेगा.