फरीदाबाद: जिले के आदर्श कॉलोनी में एक 90 वर्षीय महिला को उनके पांचों बच्चों ने भुला दिया. इस उम्र के आखिरी पड़ाव में ये महिला बेसहारों की तरह जिंदगी जी रही है, लेकिन कहते हैं ना जिसका कोई नहीं होता उसका खुदा होता है. इस महिला के लिए भी ईश्वर ने एक मददगार भेजा.
90 वर्षीय बीरमा देवी के पांच बेटे और दो बेटियां हैं. जिनमें से एक बेटी की मौत हो चुकी है. बीरमा देवी ने बताया कि सारी उम्र उन्होंने मेहनत मजदूरी करते हुए अपना और अपने बच्चों का पेट पाला. इतना ही नहीं इन्होंने पंचकूला में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के भाई से कुछ जमीन लेकर होटल भी चलाया, लेकिन कुछ दिन बाद वो अपने बच्चों के साथ फरीदाबाद आकर रहने लगीं. कुछ दिन बाद उनके बच्चे उन्हें यहां अकेला छोड़ कर चले गए. तभी से वो यहां अकेले रह रही हैं.
वहीं महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने भी इस बुजुर्ग महिला से मुलाकात की. वो उस बुजुर्ग महिला को रेड क्रॉस की मदद से वृद्धाश्रम में भिजवाना चाहती थीं. बुजुर्ग महिला का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाली दो महिलाएं उनकी अच्छी तरह से देखभाल कर रही हैं. जिनकी देखभाल से वे काफी खुश है इसलिए मैं वृद्ध आश्रम में नहीं जाना चाहती. वहीं बुजुर्ग महिला की देख रेख कर रही पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि वो उनकी एक साल से सेवा कर रहे हैं.
ये पढ़ें- महिला के साथ बदतमीजी और मारपीट मामले में होमगार्ड का आईजी गिरफ्तार