फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बल्लभगढ़ में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारकर लगभग 5200 किलो नकली घी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक नकली घी बनाने का धंधा काफी समय से चल रहा था.
पुलिस के मुताबिक उन्हें काफी समय से ये सूचना मिल रही थी कि इस जगह पर नकली घी बनाया जा रहा है. जिसके बाद आज उन्होंने यहां पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान यहां पर पुलिस को डोमेस्टिक सिलेंडरों का कमर्शियल उपयोग होता हुआ भी मिला. जिस पर पुलिस मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में 'बच्चा गैंग' का आतंक, दुकान में घुसकर चुराया पैसों से भरा बैग
नकली खाद्य पदार्थ बनाने वाले ये सभी लोग समाज के दुश्मन हैं, क्योंकि ये जो नकली आइटम तैयार करते हैं उन्हें आमजन ही उपयोग करते हैं और ये उनके जीवन के लिए अधिक खतरनाक होता है. सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे कि ये लोग दोबारा ऐसा करने के बारे में भी ना सोचें.