ETV Bharat / state

फरीदाबाद: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के 30 हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता

हरियाणा के जिले फरीदाबाद में पाकिस्तानी हिंदुओं को भारतीय नागरिकता (Pakistani Hindu Got Indian Citizenship In Faridabad) दी गई. इस दौरान फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने जानकारी दी कि अभी तक 30 अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए लोगों को भारत की नागरिकता दी गई है.

pakistani-hindu-got-indian-citizenship-in-faridabad
पाकिस्तानी हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 1:13 PM IST

फरीदाबाद: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में राजनीतिक और समाजिक हालात खराब चल रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानी और अफगानिस्तान लौटे परिवारों को भारत की नागरिकता देनी शुरू कर दी है. फरीदाबाद जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव के मुताबिक अभी तक 30 से ज्यादा लोगों को भारत की नागरिकता (People Got Indian Citizenship In Faridabad) दी जा चुकी है.

सोमवार शाम को फरीदाबाद जिला उपायुक्त कार्यालय में पाकिस्तान से भारत में शरण लेने आए दानिश और गीता को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान भारतीय नागरिक बनने के बाद दानिश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, यहां की नागरिकता मिलना उनके लिए एक सपने जैसा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम कंट्री होने के चलते वहां हालात बेहद खराब हैं इसलिए उन्हें भारत आना पड़ा. फिलहाल दानिश भारत में ही नौकरी कर रहे हैं.

पाकिस्तान से भारत लौटे हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, देखिए वीडियो

वहीं गीता पाकिस्तान के बन्नू क्षेत्र से करीब 10 साल पहले भारत आई थी. जिला उपायुक्त से सर्टिफिकेट मिलने के बाद गीता ने कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने से उसे भी काफी खुशी है. गीता ने बताया कि उनका परिवार पाकिस्तान के बन्नू क्षेत्र में रहता था, लेकिन सभी लोग पहले ही भारत आ गए थे, इसलिए उसे भी वहां से वापस आना पड़ा. अब वह भी भारत की नागरिक बन गई है और इस बात की उसे काफी खुशी है.

ये पढे़ं- खबर का असर: रेवाड़ी जेल उपाधीक्षक की पत्नी पर केस दर्ज, बच्चे से मारपीट के लगे थे आरोप

कैसे दी जाती है नागरिकता: फरीदाबाद के डीसी जितेंद्र यादव ने इस दौरान मीडिया को जानकारी दी कि गृह मंत्रालय और आईबी की रिपोर्ट मिलने के बाद नागरिकता लेने वाले लोगों के दस्तावेज जांचे जाते हैं. कई प्रक्रिया से गुजरने के बाद डॉक्यूमेंट्स सही पाए जाने पर उन्हें भारतीय नागरिक का दर्जा दिया जाता है.

आपको बता दें कि भारत सरकार ने 'नागरिकता अधिनियम 1955' की धारा 16 की प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदाय, जिनमें हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी लोग आते हैं, उन्हें भारतीय नागरिकता देने की शक्ति 13 जिलाधीशों को प्रदान की है.

ये पढ़ें- Petrol Diesel Price In Haryana: हरियाणा में पेट्रोल डीजल के रेट जारी, जानें आपके जिले में क्या है दाम

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में राजनीतिक और समाजिक हालात खराब चल रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानी और अफगानिस्तान लौटे परिवारों को भारत की नागरिकता देनी शुरू कर दी है. फरीदाबाद जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव के मुताबिक अभी तक 30 से ज्यादा लोगों को भारत की नागरिकता (People Got Indian Citizenship In Faridabad) दी जा चुकी है.

सोमवार शाम को फरीदाबाद जिला उपायुक्त कार्यालय में पाकिस्तान से भारत में शरण लेने आए दानिश और गीता को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान भारतीय नागरिक बनने के बाद दानिश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, यहां की नागरिकता मिलना उनके लिए एक सपने जैसा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम कंट्री होने के चलते वहां हालात बेहद खराब हैं इसलिए उन्हें भारत आना पड़ा. फिलहाल दानिश भारत में ही नौकरी कर रहे हैं.

पाकिस्तान से भारत लौटे हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, देखिए वीडियो

वहीं गीता पाकिस्तान के बन्नू क्षेत्र से करीब 10 साल पहले भारत आई थी. जिला उपायुक्त से सर्टिफिकेट मिलने के बाद गीता ने कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने से उसे भी काफी खुशी है. गीता ने बताया कि उनका परिवार पाकिस्तान के बन्नू क्षेत्र में रहता था, लेकिन सभी लोग पहले ही भारत आ गए थे, इसलिए उसे भी वहां से वापस आना पड़ा. अब वह भी भारत की नागरिक बन गई है और इस बात की उसे काफी खुशी है.

ये पढे़ं- खबर का असर: रेवाड़ी जेल उपाधीक्षक की पत्नी पर केस दर्ज, बच्चे से मारपीट के लगे थे आरोप

कैसे दी जाती है नागरिकता: फरीदाबाद के डीसी जितेंद्र यादव ने इस दौरान मीडिया को जानकारी दी कि गृह मंत्रालय और आईबी की रिपोर्ट मिलने के बाद नागरिकता लेने वाले लोगों के दस्तावेज जांचे जाते हैं. कई प्रक्रिया से गुजरने के बाद डॉक्यूमेंट्स सही पाए जाने पर उन्हें भारतीय नागरिक का दर्जा दिया जाता है.

आपको बता दें कि भारत सरकार ने 'नागरिकता अधिनियम 1955' की धारा 16 की प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदाय, जिनमें हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी लोग आते हैं, उन्हें भारतीय नागरिकता देने की शक्ति 13 जिलाधीशों को प्रदान की है.

ये पढ़ें- Petrol Diesel Price In Haryana: हरियाणा में पेट्रोल डीजल के रेट जारी, जानें आपके जिले में क्या है दाम

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.