फरीदाबाद: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन फरीदाबाद में कोरोना के सैकड़ों मामले दर्ज किए जा रहे हैं. शनिवार को भी फरीदाबाद में कोरोना के 134 नए मरीजों की पुष्टी हुई है. तो वहीं 198 कोरोना मरीज शनिवार को स्वस्थ हो गए. जिसके बाद फरीदाबाद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 20271 हो गई है.
फरीदाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 42596 लोगो अंडर सर्विलांस पर हैं. अब तक 204392 लोगों के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 183779 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है. वहीं 342 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
जिले में अभी तक कुल 20271 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से 376 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है, वहीं 612 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही होम आइसोलेट किया गया है.
फरीदाबाद में अभी तक 19059 मरीजों को अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है . वहीं कोरोना की वजह से 224 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. इसमें 35 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी भ्रम फैलाकर अपने बेटे को राजगद्दी पर बैठाना चाहती है- कृष्णपाल गुर्जर