ETV Bharat / state

घर के बाहर खड़े शख्स की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार तीन युवकों ने बरसाई गोलियां - चरखी दादरी में युवक की हत्या

चरखी दादरी में युवक की हत्या (youth murder in charkhi dadri) का मामला सामने आया है. सोमवार को बाइक सवार तीन हमलावरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच खाली और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

youth murder in charkhi dadri
youth murder in charkhi dadri
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 3:44 PM IST

चरखी दादरी: सोमवार को कासनी गांव में बाइक सवार तीन युवकों ने घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर मौत (youth murder in charkhi dadri) के घाट उतार दिया. हत्या कर भाग रहे हमलावरों का ग्रामीणों ने पीछा किया. जिससे बदमाशों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी.

खेतों में चलाया सर्च अभियान: सूचना मिलते ही एसपी दीपक गहलावत मौके पर पहुंचे और पुलिस की टीम के साथ खेतों में सर्च अभियान चलाया. फिलहाल बदमाशों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. खबर है कि कासनी गांव (charkhi dadri kasni village haryana) निवासी 40 साल का मोहित अपने घर के बाहर चल रहे निर्माण कार्य की देखरेख कर रहा था.

तीनों बदमाश फरार: इस दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और घर के बाहर खड़े मोहित पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी. जिससे की मोहित की मौके पर मौत हो गई. अचानक हुई फायरिंग के चलते आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं बाइक से फरार हुए बदमाशों का ग्रामीणों ने पीछा भी किया. इसी दौरान उनकी बाइक एक ट्रैक्टर के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद बदमाशों ने बाइक छोड़ दी और खेतों में छिप गए.

5 खाली, 1 जिंदा कारतूस बरामद: हादसे की सूचना पर बौंद कलां थाना, सीआईए व स्पेशल स्टाफ पुलिस के साथ एसपी दीपक गहलावत मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच खाली व एक जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं बदमाशों के खेतों में तलाश करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर सर्च अभियान के निर्देश दिए. मृतक के चाचा रामचंद्र ने बताया कि बदमाशों ने उसके भतीजे पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी.

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी दीपक टीनू पर 32 मामले दर्ज, जानिए गैंगस्टर कैसे चढ़ा था पुलिस के हत्थे

आवाज सुनकर वो मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया. इसी दौरान बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए. फरार बदमाशों में एक हमलावर की पहचान हुई है, जिसके बारे में पुलिस को भी अवगत करवाया गया है. वहीं एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हत्या किसने और किन कारणों से की है. आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को चेक किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

चरखी दादरी: सोमवार को कासनी गांव में बाइक सवार तीन युवकों ने घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर मौत (youth murder in charkhi dadri) के घाट उतार दिया. हत्या कर भाग रहे हमलावरों का ग्रामीणों ने पीछा किया. जिससे बदमाशों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी.

खेतों में चलाया सर्च अभियान: सूचना मिलते ही एसपी दीपक गहलावत मौके पर पहुंचे और पुलिस की टीम के साथ खेतों में सर्च अभियान चलाया. फिलहाल बदमाशों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. खबर है कि कासनी गांव (charkhi dadri kasni village haryana) निवासी 40 साल का मोहित अपने घर के बाहर चल रहे निर्माण कार्य की देखरेख कर रहा था.

तीनों बदमाश फरार: इस दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और घर के बाहर खड़े मोहित पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी. जिससे की मोहित की मौके पर मौत हो गई. अचानक हुई फायरिंग के चलते आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं बाइक से फरार हुए बदमाशों का ग्रामीणों ने पीछा भी किया. इसी दौरान उनकी बाइक एक ट्रैक्टर के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद बदमाशों ने बाइक छोड़ दी और खेतों में छिप गए.

5 खाली, 1 जिंदा कारतूस बरामद: हादसे की सूचना पर बौंद कलां थाना, सीआईए व स्पेशल स्टाफ पुलिस के साथ एसपी दीपक गहलावत मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच खाली व एक जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं बदमाशों के खेतों में तलाश करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर सर्च अभियान के निर्देश दिए. मृतक के चाचा रामचंद्र ने बताया कि बदमाशों ने उसके भतीजे पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी.

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी दीपक टीनू पर 32 मामले दर्ज, जानिए गैंगस्टर कैसे चढ़ा था पुलिस के हत्थे

आवाज सुनकर वो मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया. इसी दौरान बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए. फरार बदमाशों में एक हमलावर की पहचान हुई है, जिसके बारे में पुलिस को भी अवगत करवाया गया है. वहीं एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हत्या किसने और किन कारणों से की है. आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को चेक किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.