ETV Bharat / state

14 साल बाद चरखी दादरी के इस कॉलेज में युवा महोत्सव का किया गया आयोजन - 14 साल बाद जनता कॉलेज में यूथ फेस्टिवल

4 साल बाद जनता कॉलेज में यूथ फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इस युवा महोत्सव में 37 इंवेंट में लगभग 600 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से हरियाणा की संस्कृति, कल्चर व अन्य सामाजिक मुद्दों पर प्रस्तुति देंगे.

जनता कॉलेज में यूथ फेस्टिवल का आयोजन
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 3:37 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 5:47 PM IST

चरखी दादरी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल की तैयारियां जनता कॉलेज में पूरी कर ली गई हैं. आज से यहां यूथ फेस्टिवल की धूम तीन दिनों तक देखने को मिलेगी. सीबीएलयू के वाइस चांसलर आर.के मित्तल ने इस फेस्टिवल का शुभारंभ किया. आपको बता दें कि 14 साल बाद जनता कॉलेज में यूथ फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है.

'विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मिलेगा मौका'
इस दौरान प्रो. आर.के मित्तल ने यूनिफेस्ट-2019 का आगाज करते हुए कहा कि इस धरती से निकलने वाले कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है. कॉलेज लाइफ के दौरान अपनी प्रतिभा निखारने का मौका होता है. ऐसे में वे यूथ फेस्टिवल में शामिल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

जनता कॉलेज में यूथ फेस्टिवल का आयोजन

यूथ फेस्टिवल में विभिन्न प्रतिभाओं का दिखेगा संगम
बता दें कि यूथ फेस्टिवल में जिला भिवानी और दादरी के 25 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. युवा महोत्सव में 37 इंवेंट में लगभग 600 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से हरियाणा की संस्कृति, कल्चर और अन्य सामाजिक मुद्दों पर प्रस्तुति देंगे. इनमें कोरियोग्राफी, पॉप सॉग हरियाणवी, संस्कृत ड्रामा, माइम, क्लासिक डांस सोलो, इंडियन आर्केस्ट्रा, सोलो डांस हरियाणवी फीमेल एंड मेल, फोक सॉग हरियाणवी सोलो, हरियाणवी गजल, फोक सॉग, जनरल लाइट वोकल इंडियन, हरियाणवी स्किट, ग्रुप डांस जनरल, रसिया ग्रुप डांस, वन एक्ट प्ले, मिमिक्री, ग्रुप सॉग हरियाणवी, ग्रुप सॉग जनरल, सॉग क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंटरनेशनल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो, सोलो इंस्ट्रूमेंटल हरियाणवी, आर्केस्ट्रा, ग्रुप डांस हरियाणवी, वेस्टर्न वोकल सोलो, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो व ग्रुप सॉग वेस्टर्न आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें: कभी इस तालाब में खुफिया सुरंग के रास्ते नहाने आती थीं महारानी, अब अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू

चरखी दादरी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल की तैयारियां जनता कॉलेज में पूरी कर ली गई हैं. आज से यहां यूथ फेस्टिवल की धूम तीन दिनों तक देखने को मिलेगी. सीबीएलयू के वाइस चांसलर आर.के मित्तल ने इस फेस्टिवल का शुभारंभ किया. आपको बता दें कि 14 साल बाद जनता कॉलेज में यूथ फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है.

'विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मिलेगा मौका'
इस दौरान प्रो. आर.के मित्तल ने यूनिफेस्ट-2019 का आगाज करते हुए कहा कि इस धरती से निकलने वाले कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है. कॉलेज लाइफ के दौरान अपनी प्रतिभा निखारने का मौका होता है. ऐसे में वे यूथ फेस्टिवल में शामिल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

जनता कॉलेज में यूथ फेस्टिवल का आयोजन

यूथ फेस्टिवल में विभिन्न प्रतिभाओं का दिखेगा संगम
बता दें कि यूथ फेस्टिवल में जिला भिवानी और दादरी के 25 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. युवा महोत्सव में 37 इंवेंट में लगभग 600 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से हरियाणा की संस्कृति, कल्चर और अन्य सामाजिक मुद्दों पर प्रस्तुति देंगे. इनमें कोरियोग्राफी, पॉप सॉग हरियाणवी, संस्कृत ड्रामा, माइम, क्लासिक डांस सोलो, इंडियन आर्केस्ट्रा, सोलो डांस हरियाणवी फीमेल एंड मेल, फोक सॉग हरियाणवी सोलो, हरियाणवी गजल, फोक सॉग, जनरल लाइट वोकल इंडियन, हरियाणवी स्किट, ग्रुप डांस जनरल, रसिया ग्रुप डांस, वन एक्ट प्ले, मिमिक्री, ग्रुप सॉग हरियाणवी, ग्रुप सॉग जनरल, सॉग क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंटरनेशनल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो, सोलो इंस्ट्रूमेंटल हरियाणवी, आर्केस्ट्रा, ग्रुप डांस हरियाणवी, वेस्टर्न वोकल सोलो, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो व ग्रुप सॉग वेस्टर्न आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें: कभी इस तालाब में खुफिया सुरंग के रास्ते नहाने आती थीं महारानी, अब अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू

Intro:14 साल बाद चरखी दादरी के जनता कॉलेज में आज से 3 दिन चलेगा धमाल
: यूथ फेस्टिवल में 600 विद्यार्थी 37 इवेंट में अपना दमखम
: सीबीएलयू कुलपति ने किया यूथ महोत्सव का शुभारंभ
चरखी दादरी। चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी का तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल की का जनता कॉलेज में शुभारंभ कुलपति आरके मित्तल द्वारा किया गया। शुक्रवार तक तीन दिन में 5 स्टेजों पर 25 कॉलेजों के 600 विद्यार्थी 37 इवेंट में अपना दमखम दिखाएंगे। जनता महाविद्यालय में यूथ महोत्सव 14 साल बाद हो रहा है।Body:सीबीएलयू के वाइस चांसलर प्रो. आरके मित्तल ने यूनिफेस्ट-2019 का आगाज करते हुए कहा कि इस धरती से निकलने वाले कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। कालेज लाइफ के दौरान अपनी प्रतिभा निखारने का मौका होता है। ऐसे में वे यूथ फेस्टिवल में शामिल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी धर्मवीर सिंह व एसपी मोहित हांडा ने संयुक्त रूप से की।
बता दें कि यूथ फेस्टिवल में जिला भिवानी व दादरी के 25 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। युवा महोत्सव में 37 इंवेंट में लगभग 600 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से हरियाणा की संस्कृति, कल्चर व अन्य सामाजिक मुद्दों पर प्रस्तुति देंगे। इनमें कोरियोग्राफी, पॉप सॉग हरियाणवी, संस्कृत ड्रामा, माइम, क्लासिक डांस सोलो, इंडियन आर्केस्ट्रा, सोलो डांस हरियाणवी फीमेल एंड मेल, फोक सॉग हरियाणवी सोलो, हरियाणवी गजल, फोक सॉग, जनरल लाइट वोकल इंडियन, हरियाणवी स्किट, ग्रुप डांस जनरल, रसिया ग्रुप डांस, वन एक्ट प्ले, मिमिक्री, ग्रुप सॉग हरियाणवी, ग्रुप सॉग जनरल, सॉग क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंटरनेशनल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो, सोलो इंस्ट्रूमेंटल हरियाणवी, आर्केस्ट्रा, ग्रुप डांस हरियाणवी, वेस्टर्न वोकल सोलो, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो व ग्रुप सॉग वेस्टर्न आदि शामिल है।
विजवल:- 1
कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्यातिथि, उपस्थित विद्यार्थियों की भीड़, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कट शाटस
विजवल:- 2
यूथ फेस्टिवल में धूम मचाते विद्यार्थियों के कार्यक्रम के शाटस
बाईट:- 3
आरके मित्तल, वीसी सीबीएलयूConclusion:
Last Updated : Nov 20, 2019, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.