ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों की दिल्ली कूच की चेतावनी, बबीता फोगाट से मांगा इस्तीफा - Charkhi Dadri latest news

पहलवानों के समर्थन में हरियाणा में खाप पंचायतें भी सड़कों पर उतर आई हैं. खाप प्रतिनिधियों ने चरखी दादरी में प्रदर्शन कर (Khap Panchayats protest in Charkhi Dadri) राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

Khap Panchayats protest in Charkhi Dadri
Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों की दिल्ली कूच की चेतावनी
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:19 PM IST

चरखी दादरी: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में खाप पंचायतों ने सड़कों पर रोष प्रदर्शन किया. इसके साथ ही खाप पंचायतों ने दिल्ली कूच को लेकर रणनीति बनाई है और इसके लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है. इसके बाद खाप प्रतिनिधि चरखी दादरी लघु सचिवालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो पूरे पंचायत खापें 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे एकजुट होकर खिलाड़ियों के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे और खिलाड़ियों की मांगों को को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

चरखी दादरी में खाप पंचायतों का प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सरकार से उन्हें तुरंत बर्खास्त कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर खाप पंचायतों ने दिल्ली पहुंचकर आर-पार की लड़ाई करने की चेतावनी दी है. खाप नेताओं ने चेयरमैन बबीता फोगाट से भी इस्तीफा देकर उनकी बहन खिलाड़ियों के समर्थन में धरने पर बैठने की बात कही है.

पढ़ें : जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान, हरियाणा के सीएम ने कही ये बड़ी बात

खाप पंचायतों की चरखी दादरी के रोज गार्डन में मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पंवार, श्योराण, सांगवान, सतगामा और फौगाट सहित दर्जनभर के खाप प्रतिनिधि शामिल हुए. इसके साथ ही कर्मचारी, किसान, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. खाप प्रतिनिधियों ने मीटिंग में देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के साथ कुश्ती महासंघ द्वारा किये जा रहे अत्याचार की निंदा की गई. इस दौरान चरखी दादरी में रोष प्रदर्शन किया गया और एसडीएम नवीन कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें : WFI विवाद में जांच कमेटी मेंबर बबीता फोगाट का बड़ा बयान, मेरे हाथ से रिपोर्ट छीनी गई, आपत्ति दरकिनार करके हुआ फैसला

फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार, सांगवान खाप सचिव नरसिंह डोहकी और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने खिलाड़ियों द्वारा लगाये आरोपों की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं, खाप नेत्री और सीटू की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने बबीता फोगाट को चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर खिलाड़ियों के समर्थन में आने की बात कही.

चरखी दादरी: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में खाप पंचायतों ने सड़कों पर रोष प्रदर्शन किया. इसके साथ ही खाप पंचायतों ने दिल्ली कूच को लेकर रणनीति बनाई है और इसके लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है. इसके बाद खाप प्रतिनिधि चरखी दादरी लघु सचिवालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो पूरे पंचायत खापें 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे एकजुट होकर खिलाड़ियों के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे और खिलाड़ियों की मांगों को को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

चरखी दादरी में खाप पंचायतों का प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सरकार से उन्हें तुरंत बर्खास्त कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर खाप पंचायतों ने दिल्ली पहुंचकर आर-पार की लड़ाई करने की चेतावनी दी है. खाप नेताओं ने चेयरमैन बबीता फोगाट से भी इस्तीफा देकर उनकी बहन खिलाड़ियों के समर्थन में धरने पर बैठने की बात कही है.

पढ़ें : जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान, हरियाणा के सीएम ने कही ये बड़ी बात

खाप पंचायतों की चरखी दादरी के रोज गार्डन में मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पंवार, श्योराण, सांगवान, सतगामा और फौगाट सहित दर्जनभर के खाप प्रतिनिधि शामिल हुए. इसके साथ ही कर्मचारी, किसान, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. खाप प्रतिनिधियों ने मीटिंग में देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के साथ कुश्ती महासंघ द्वारा किये जा रहे अत्याचार की निंदा की गई. इस दौरान चरखी दादरी में रोष प्रदर्शन किया गया और एसडीएम नवीन कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें : WFI विवाद में जांच कमेटी मेंबर बबीता फोगाट का बड़ा बयान, मेरे हाथ से रिपोर्ट छीनी गई, आपत्ति दरकिनार करके हुआ फैसला

फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार, सांगवान खाप सचिव नरसिंह डोहकी और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने खिलाड़ियों द्वारा लगाये आरोपों की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं, खाप नेत्री और सीटू की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने बबीता फोगाट को चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर खिलाड़ियों के समर्थन में आने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.