ETV Bharat / state

चप्पल कांड: सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े कर्मचारी

सोनाली फोगाट के चप्पल कांड का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. चरखी दादरी में यूनियन वर्करों ने सोनाली फोगाट के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

workers protest against sonali phogat in charkhi dadri
workers protest against sonali phogat in charkhi dadri
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 3:10 PM IST

चरखी दादरी: हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी सचिव के साथ बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मारपीट करने के विरोध में कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने दादरी में रोष प्रदर्शन किया.

इस दौरान कर्मचारी संगठन ने सीएम और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सोनाली फोगाट को तुरंत गिरफ्तार करने व मार्केट कमेटी सचिव पर दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने इस मामले में ढिलाई बरती तो प्रदेशभर के सभी कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष का बिगुल फूंकेंगे.

सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा की अगुवाई में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बैठक की. बैठक के बाद कर्मचारियों ने शहर में रोष प्रदर्शन कर लघु सचिवालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. एसकेएस के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा व आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने संयुक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों पर ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ये भी जानें-सीएम फतेहाबाद और सिरसा से करेंगे 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना की शुरुआत

सरकार को तुरंत प्रभाव से भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को गिरफ्तार कर उसे पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रदेशभर के कर्मचारी संगठन एकजुट होते हुए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

चरखी दादरी: हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी सचिव के साथ बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मारपीट करने के विरोध में कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने दादरी में रोष प्रदर्शन किया.

इस दौरान कर्मचारी संगठन ने सीएम और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सोनाली फोगाट को तुरंत गिरफ्तार करने व मार्केट कमेटी सचिव पर दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने इस मामले में ढिलाई बरती तो प्रदेशभर के सभी कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष का बिगुल फूंकेंगे.

सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा की अगुवाई में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बैठक की. बैठक के बाद कर्मचारियों ने शहर में रोष प्रदर्शन कर लघु सचिवालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. एसकेएस के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा व आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने संयुक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों पर ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ये भी जानें-सीएम फतेहाबाद और सिरसा से करेंगे 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना की शुरुआत

सरकार को तुरंत प्रभाव से भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को गिरफ्तार कर उसे पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रदेशभर के कर्मचारी संगठन एकजुट होते हुए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.