ETV Bharat / state

नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, मुआवजे की मांग

बौंद कलां गांव के पास करीब 20 फीट चौड़ी नहर टूटने की वजह से किसानों के खेतों में पानी घुस गया. जिसके बाद अब किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

20 फीट चौड़ी नहर टूटी
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 11:27 AM IST


चरखी दादरी: बौंद कलां गांव के पास नहर में पानी क्षमता से ज्यादा आ गया. करीब 20 फीट चौड़ी नहर टूटने की वजह से पानी खेतों में फैल गया. किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई.

क्लिक सुने किसानों का क्या कहना है

इस दौरान आसपास की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल में पानी पहुंच चुका था. हालांकि नहर के साथ लगती कच्ची ड्रेन होने की वजह से ज्यादा फसल खराब होने से बच गई. सिंचाई विभाग ने जेसीबी, डम्परों और ट्रैक्टरों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद नहर पाटने का काम शुरू किया.

किसान नवीन, सुरेश ने बताया कि नहर टूटने से उनकी गेहूं की पकी हुई फसल जलमग्न हो गई. वहीं सिंचाई विभाग के ईएक्सन पवन वर्मा ने कहा उन्होंने मौके पर जाकर देखा और नहर के जिर्णोद्धार का काम शुरू करवाया जो जल्द पूरा कर दिया जाएगा.


चरखी दादरी: बौंद कलां गांव के पास नहर में पानी क्षमता से ज्यादा आ गया. करीब 20 फीट चौड़ी नहर टूटने की वजह से पानी खेतों में फैल गया. किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई.

क्लिक सुने किसानों का क्या कहना है

इस दौरान आसपास की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल में पानी पहुंच चुका था. हालांकि नहर के साथ लगती कच्ची ड्रेन होने की वजह से ज्यादा फसल खराब होने से बच गई. सिंचाई विभाग ने जेसीबी, डम्परों और ट्रैक्टरों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद नहर पाटने का काम शुरू किया.

किसान नवीन, सुरेश ने बताया कि नहर टूटने से उनकी गेहूं की पकी हुई फसल जलमग्न हो गई. वहीं सिंचाई विभाग के ईएक्सन पवन वर्मा ने कहा उन्होंने मौके पर जाकर देखा और नहर के जिर्णोद्धार का काम शुरू करवाया जो जल्द पूरा कर दिया जाएगा.

Intro:बौंद डिस्ट्रीब्यूटरी टूटी, सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हुई
: क्षमता से अधिक पानी आने के कारण आई नहर में 20 फीट दरार
चरखी दादरी। जिले के अंतिम छौर पर गांव बौंद कलांं के समीप बौंद डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी क्षमता से ज्यादा आने या अन्य कारण टूट गई। करीब 20 फीट चौड़ी टूटने के कारण पानी आसपास के खेतों में फैल गया। जिसके कारण सैंकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। हालांकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीछे से पानी को बंद करवाया और नहर पाटने का कार्य शुरू किया। देर रात तक नहर पाटने का कार्य जारी रहा। इस पर किसानों ने सरकार से पक्की हुई गेहूं की फसल खराब होने पर उचित मुआवजे की भी मांग की है।Body:किसानों ने बताया खैरड़ी हैड से रानीला गांव की टेल तक जाने वाली बौंद डिस्ट्रीब्यूटरी का जिर्णोद्धार का कार्य पीछे इसी समय इन्हीं दिनों नहर टूटने के दौरान किया गया था। लेकिन क्षमता से अधिक पानी आने के कारण या अन्य वजह से गांव बौंद कलां के समीप नहर टूट गई और करीब 20 फीट चौड़ी दरार आ गई। नहर टूटने की सूचना स्थानीय किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी पवन वर्मा, जेई सहित अन्य मौके पर पहुंचे और हैड से पानी को बंद करवाया। इस दौरान आसपास की सैंकड़ों एकड़ गेहूं की फसल में पानी पहुंच चुका था। हालांकि नहर के साथ लगती कच्ची ड्रेन होने के कारण ज्यादा फसल खराब होने से बच गई। सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी, डम्परों व ट्रक्टरों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद नहर पाटने का कार्य शुरू किया गया।
किसान नवीन, सुरेश ने बताया कि नहर टूटने के कारण उनके गेहूं की पकी हुई फसल जलमग्न हो गई है। वहीं सिचाई विभाग के ईएक्सन पवन वर्मा ने कहा उन्होनें मौके पर जाकर देखा और नहर के जिर्णोद्धार का कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा जिसके कारण नहर टूट गई थी। विभाग द्वारा सूचना मिलते ही खैरड़ी हैड से पानी को बंद करवा दिया है और नहर को पाटने का कार्य शुरू कर दिया है। देर रात तक नहर पाटने का कार्य चलता रहा। Conclusion:बौंद डिस्ट्रीब्यूटरी टूटी, सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हुई
: क्षमता से अधिक पानी आने के कारण आई नहर में 20 फीट दरार
चरखी दादरी। जिले के अंतिम छौर पर गांव बौंद कलांं के समीप बौंद डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी क्षमता से ज्यादा आने या अन्य कारण टूट गई। करीब 20 फीट चौड़ी टूटने के कारण पानी आसपास के खेतों में फैल गया। जिसके कारण सैंकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। हालांकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीछे से पानी को बंद करवाया और नहर पाटने का कार्य शुरू किया। देर रात तक नहर पाटने का कार्य जारी रहा। इस पर किसानों ने सरकार से पक्की हुई गेहूं की फसल खराब होने पर उचित मुआवजे की भी मांग की है।
किसानों ने बताया खैरड़ी हैड से रानीला गांव की टेल तक जाने वाली बौंद डिस्ट्रीब्यूटरी का जिर्णोद्धार का कार्य पीछे इसी समय इन्हीं दिनों नहर टूटने के दौरान किया गया था। लेकिन क्षमता से अधिक पानी आने के कारण या अन्य वजह से गांव बौंद कलां के समीप नहर टूट गई और करीब 20 फीट चौड़ी दरार आ गई। नहर टूटने की सूचना स्थानीय किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी पवन वर्मा, जेई सहित अन्य मौके पर पहुंचे और हैड से पानी को बंद करवाया। इस दौरान आसपास की सैंकड़ों एकड़ गेहूं की फसल में पानी पहुंच चुका था। हालांकि नहर के साथ लगती कच्ची ड्रेन होने के कारण ज्यादा फसल खराब होने से बच गई। सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी, डम्परों व ट्रक्टरों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद नहर पाटने का कार्य शुरू किया गया।
किसान नवीन, सुरेश ने बताया कि नहर टूटने के कारण उनके गेहूं की पकी हुई फसल जलमग्न हो गई है। वहीं सिचाई विभाग के ईएक्सन पवन वर्मा ने कहा उन्होनें मौके पर जाकर देखा और नहर के जिर्णोद्धार का कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा जिसके कारण नहर टूट गई थी। विभाग द्वारा सूचना मिलते ही खैरड़ी हैड से पानी को बंद करवा दिया है और नहर को पाटने का कार्य शुरू कर दिया है। देर रात तक नहर पाटने का कार्य चलता रहा।
विजवल:-1
टूटी नहर, जलमग्र खेत, टूटी नहर से खेतों में जाता पानी, पानी से उखड़े पेड़, टूटी नहर की ईटें, नहर में मिट्टी डालते व अन्य कट शाटस
बाईट:-2
नवीन, किसान
बाईट:-3
सुरेश, किसान
बाईट:-4
विकास, जेई नहर विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.