चरखी दादरी: पिछले दिनों हुई बारिश के कारण दादरी जिले के कई क्षेत्रों में सड़कों से लेकर खेत तक जलमग्न हो गए हैं. हालात ऐसे खराब हैं कि कई-कई फीट पानी जमा होने के कारण अधिकारियों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. हालांकि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान ग्रामीणों की परेशानी को जाना. सांगवान ने ग्रामीणों को कहा कि ऐसे हालातों को लेकर वे सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखेंगे और फोन पर बात करके पूरी स्थिति से अवगत करवाएंगे.
बता दें कि लगातार कई दिनों से हुई बारिश के कारण कई गांवों और खेतों में कई-कई फीट पानी जमा हो गया है. जिसके कारण किसानों की जहां खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई हैं तो वहीं गांव की गालियों में जलभराव होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने रविवार को जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: पूरे NCR में मूसलाधार बारिश, कई पॉश इलाकों में हुआ जलभराव
गांव सांतोर व स्वरूपगढ़ में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के समक्ष अपना दुखड़ा रोया कि उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. घरों में पानी घुसा है, खेतों में पानी भरने से पशु चारे के लिए परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से मिले, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. अगर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध होते तो ऐसे दिन नहीं देखने पड़ते. पूर्व मंत्री ने मौके पर ही चरखी दादरी के डीसी और हरियाणा के कृषि मंत्री से फोन पर जल्द समाधान की बात कही.