ETV Bharat / state

चरखी दादरी: बारिश ने फेरा प्रशासन के दावों पर पानी, शहर के निचले इलाकों में जलभराव - चरखी दादरी बारिश

बारिश के चलते सुबह से ही आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क पर पानी भर जाने से गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. जिस वजह से शहर के कई जगहों पर लंबा जाम भी लग गया.

water logging problem in charkhi dadri after rain
दादरी के शहर के निचले इलाकों में जलभराव
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 3:16 PM IST

चरखी दादरी: दादरी क्षेत्र में सुबह कुछ घंटों हुई तेज बारिश ने प्रशासन के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी. लगातार हुई बारिश से शहर के चौराहें, गली, सड़कों सहित नीचले इलाके पूरी तरह से पानी से भर गए. पानी निकासी न होने की वजह से पानी सड़कों और दुकानों में भर गया. जिस वजह से राहगिरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बारिश के चलते सुबह से ही बिजली नहीं होने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं सड़क पर पानी भर जाने से गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. जिस वजह से शहर के कई जगहों पर लंबा जाम भी लग गया.

बारिश ने फेरा प्रशासन के दावो पर पानी, शहर के निचले इलाकों में जलभराव

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन हर बार जलभराव की स्थिति से निपटने के दावे तो करता है, लेकिन ये दावे बारिश के साथ बह जाते हैं. उन्होंने कहा कि हर साल बारिश की वजह से जलभराव हो जाता है और कई घंटों तक लाइट नहीं होने की वजह से भारी समस्या होती है.

ये भी पढ़िए: हर मानसून जलभराव से बदहाल होते हैं गुरुग्राम वासी, जानें इस बार क्या है प्रशासन की तैयारी

गौरतलब है कि बारिश को लेकर मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है. इसके तहत अगले तीन दिनों में यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, पानीपत सहित एनसीआर के क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश होने का मुख्य कारण एक बार फिर से मानसून सक्रियता की ओर बढ़ रहा है. 2 अगस्त तक कभी भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

चरखी दादरी: दादरी क्षेत्र में सुबह कुछ घंटों हुई तेज बारिश ने प्रशासन के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी. लगातार हुई बारिश से शहर के चौराहें, गली, सड़कों सहित नीचले इलाके पूरी तरह से पानी से भर गए. पानी निकासी न होने की वजह से पानी सड़कों और दुकानों में भर गया. जिस वजह से राहगिरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बारिश के चलते सुबह से ही बिजली नहीं होने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं सड़क पर पानी भर जाने से गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. जिस वजह से शहर के कई जगहों पर लंबा जाम भी लग गया.

बारिश ने फेरा प्रशासन के दावो पर पानी, शहर के निचले इलाकों में जलभराव

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन हर बार जलभराव की स्थिति से निपटने के दावे तो करता है, लेकिन ये दावे बारिश के साथ बह जाते हैं. उन्होंने कहा कि हर साल बारिश की वजह से जलभराव हो जाता है और कई घंटों तक लाइट नहीं होने की वजह से भारी समस्या होती है.

ये भी पढ़िए: हर मानसून जलभराव से बदहाल होते हैं गुरुग्राम वासी, जानें इस बार क्या है प्रशासन की तैयारी

गौरतलब है कि बारिश को लेकर मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है. इसके तहत अगले तीन दिनों में यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, पानीपत सहित एनसीआर के क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश होने का मुख्य कारण एक बार फिर से मानसून सक्रियता की ओर बढ़ रहा है. 2 अगस्त तक कभी भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.