चरखी दादरी: जिले में बुधवार को जमकर बदरा बरसे. इससे मौसम खुशनुमा तो हुआ, लेकिन बाहर निकलने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तेज बारिश से स्थानीय जनस्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और परिषद के दावे हवा में उड़ते दिखाई दिए, क्योंकि शहर के मुख्य मार्गों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई.
चरखी दादरी में सुबह से ही हल्की बारिश हुई तो लोग घरों से निकले और सुहावना मौसम का मजा लेने लगे. कुछ देर बाद ही तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और देखते ही देखते शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी भर गया. बारिश के कारण पूर्ण मार्केट के पीछे की कॉलोनियों, कॉलेज रोड के साथ लगती कॉलोनियों, गीता भवन के पीछे की कॉलोनियों, चरखी गेट क्षेत्र, मथुरी घाटी, बस स्टैंड के पीछे के हिस्से में जलभराव हो गया.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हुआ जलभराव
गौरतलब है कि भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शनिवार को ही पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है और ये बारिश अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग की इस चेतावनी से किसानों के चेहरे जरूर खुश हुए होंगे. क्योंकि, धान समेत अन्य फसलों के लिए ये बारिश संजीवनी साबित होगी. प्रदेश में अच्छी बारिश होने से धान की रोपाई रफ्तार पकड़ेगी.