चरखी दादरी: जिले के किष्कंधा गांव (Charkhi Dadri Kishkandha Village) में शराब ठेका खुलने से ग्रामीणों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों का विरोध बढ़ता देख विधायक नैना चौटाला ने शराब ठेका न खोलने को लेकर आदेश दिया था. लेकिन विधायक के आदेशों को ताक पर रखकर गांव में शराब का ठेका खोला गया. गांव में ठेका खुलने का एक बार फिर विरोध (charkhi dadri against liquor shop) जताया जा रहा है.
गांव की महिलाओं की अगुवाई में ग्रामीणों ने रोष जताया और शराब ठेका खुलने को लेकर प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर ठेका बंद नहीं हुआ तो वे ठेके को आग लगा देंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे. बता दें कि पिछले दिनों किष्कंधा गांव में शराब का ठेका खुलने को लेकर ग्रामीणों ने खासा विरोध किया था. गांव में शराब ठेका न खोला जाए इसको लेकर ग्रामीणों नेता और विधायकों से भी मिले थे.
ग्रामीणों की मांग को संज्ञान में लेते हुए बाढड़ा (Charkhi Dadri Badra) विधायक नैना चौटाला ने एसडीएम डॉ. संजय कुमार को आबकारी विभाग के अधिकारियों के माध्यम से शराब का ठका नहीं खुलने के आदेश जारी किए थे. बावजूद इसके गांव में बस्ती के पास शराब का ठेका खोल दिया गया. जिसके विरोध में महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शराब का ठेका हटवाने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया.
साथ ही स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन व सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि प्रशासन व सरकार की मिलीभगत के कारण ही उनके गांव में शराब का ठेका खोल दिया गया. शराब का ठेका खुलने के कारण यहां खासकर महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने स्पष्ट रुप से चेतावनी देते हुए कहा कि शराब का ठेका नहीं हटाया गया तो बड़ा आंदोलन करते हुए शराब ठेका को आग के हवाले कर देंगे.