चरखी दादरी: गांवों के विकास के लिए आई करोड़ों रुपए की राशि में पंचायत विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार गबन के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला चरखी दादरी के झोझू खंड में सामने आया है. यहां निलंबित ग्राम सचिव ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर 81.36 लाख रुपए का घोटाला करने का मामला सामने (Village secretary Scam in Charkhi Dadri) आया है. इससे पहले भी दादरी जिले में दो ग्राम सचिवों द्वारा करोड़ों रुपए के घोटाले करने के मामले आ चुके हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
बता दें कि पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में विकास को लेकर खंंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के माध्यम से रिपोर्ट मांगी गई थी. जिसके बाद पहला मामला बाढड़ा खंड कार्यालय का सामने आया, जहां एक ग्राम सचिव ने फर्जी हस्ताक्षरों द्वारा कई ग्राम पंचायतों के खातों से करीब ढ़ाई करोड़ रुपए का गबन (Fake signature scam in Charkhi Dadri) किया था. वहीं झोझू कलां खंड के ग्राम सचिव अमित कुमार द्वारा 81 लाख रुपए का गबन करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस में केस दर्ज करवाया गया है, प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही थी.
इसी दौरान अब नया मामला झोझू कलां खंड का सामने आया है. जहां निलंबित ग्राम सचिव राजेश कुमार ने गांव पिचौपा कलां ग्राम पंचायत के खातों से बीडीपीओ के फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक व फर्म मालिकों की मिलीभगत से 81 लाख 36 हजार 785 रुपए का गबन किया है. मामला सामने आते ही बीडीपीओ सुभाष चंद्र शर्मा ने डीसी प्रदीप गोदारा को अवगत करवाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. बीडीपीओ सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि गबन के दो मामले सामने आने पर प्रशासन के निर्देशानुसार बैंकों से ग्राम पंचायतों की डिटेल निकलवाई गई और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- इन्वेस्टर्स के लिए पैराडाइज है हरियाणा, निवेशकों को काटने नहीं पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर- गृह मंत्री अनिल विज
बीडीपीओओ ने बताया कि जांच में सामने आया कि ग्राम सचिव राजेश कुमार ने पिचौपा कलां गांव की पंचायत के खाते से उसके फर्जी हस्ताक्षर करके 81 लाख की राशि निकलवाई है. वहीं कई गांवों की पंचायती जमीन के पट्टे की राशि निकालकर गबन किया गया है. वहीं इस मम खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की शिकायत पर झोझू कलां पुलिस थाना ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही बीडीपीओ ने डीसी को पत्र लिखकर ग्राम सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी देशराज ने बताया कि शिकायत के आधार पर झोझू कलां पुलिस ने ग्राम सचिव राजेश कुमार सहित बैंक कर्मियों व फर्म मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP