ETV Bharat / state

विजिलेंस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, एएसआई रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार - Haryana Latest news

विजिलेंस टीम ने शुक्रवार रात को सदर थाने में तैनात एएसआई विक्रम सिंह को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ (ASI arrested in Charkhi Dadri) गिरफ्तार किया है. विजिलेंस टीम ने एएसआई के खिलाफ सिटी थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

विजिलेंस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,  एएसआई रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
विजिलेंस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, एएसआई रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 1:39 PM IST

चरखी दादरी: विजिलेंस टीम ने शुक्रवार रात को सदर थाने में तैनात एएसआई विक्रम सिंह को 25 हजार की रिश्वत (ASI arrested in Charkhi Dadri) लेते रंगेहाथ पकड़ा. विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी एएसआई के खिलाफ सिटी थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

विजिलेंस इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि चरखी दादरी निवासी सुनील ने हिसार विजिलेंस ऑफिस में शिकायत पत्र दिया था. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके भाई के खिलाफ फायरिंग करने और मारपीट के मामले में सदर थाने में रिपोर्ट कराई गई थी. शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ 19 फरवरी 2022 को सदर थाने में सशस्त्र अधिनियम समेत धारा 147, 148, 149, 323, 341 व 506 के तहत केस दर्ज हुआ था.

इस मामले में जांच करते हुए जांच अधिकारी एएसआई विक्रम सिंह उनसे केस वापस लेने पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है. एएसआई विक्रम सिंह द्वारा रिश्वत नहीं देने पर केस को मजबूत कर उसके भाई को सख्त सजा दिलाने की धमकी भी उन्हें दी गई है. शिकायत के आधार पर विजिलेंस भिवानी की टीम को उनकी इंस्पेक्टर कुलवंत की अगुवाई में दादरी भेजा गया.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में व्यापारी के घर लूट का मामला, दूध बेचने वाला ही निकला लुटेरा

वहीं विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता को रंग लगाकर 500-500 के 50 नोट दिए. शुक्रवार दोपहर शिकायतकर्ता सदर थाने पहुंचा और वहां एएसआई को 25 हजार रुपये रिश्वत दे दी. एएसआई के नोट लेते ही विजिलेंस मौके पर पहुंच गई. विजिलेंस टीम ने एएसआई को मौके से गिरफ्तार किया. इसके बाद एएसआई विक्रम सिंह को सीआईडी ऑफिस लाया गया और वहां सिटी थाना पुलिस के हवाले किया गया.एएसआई विक्रम सिंह को आज पुलिस ने जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने एएसआई विक्रम सिंह को पुलिस हिरसत में भेज दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चरखी दादरी: विजिलेंस टीम ने शुक्रवार रात को सदर थाने में तैनात एएसआई विक्रम सिंह को 25 हजार की रिश्वत (ASI arrested in Charkhi Dadri) लेते रंगेहाथ पकड़ा. विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी एएसआई के खिलाफ सिटी थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

विजिलेंस इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि चरखी दादरी निवासी सुनील ने हिसार विजिलेंस ऑफिस में शिकायत पत्र दिया था. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके भाई के खिलाफ फायरिंग करने और मारपीट के मामले में सदर थाने में रिपोर्ट कराई गई थी. शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ 19 फरवरी 2022 को सदर थाने में सशस्त्र अधिनियम समेत धारा 147, 148, 149, 323, 341 व 506 के तहत केस दर्ज हुआ था.

इस मामले में जांच करते हुए जांच अधिकारी एएसआई विक्रम सिंह उनसे केस वापस लेने पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है. एएसआई विक्रम सिंह द्वारा रिश्वत नहीं देने पर केस को मजबूत कर उसके भाई को सख्त सजा दिलाने की धमकी भी उन्हें दी गई है. शिकायत के आधार पर विजिलेंस भिवानी की टीम को उनकी इंस्पेक्टर कुलवंत की अगुवाई में दादरी भेजा गया.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में व्यापारी के घर लूट का मामला, दूध बेचने वाला ही निकला लुटेरा

वहीं विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता को रंग लगाकर 500-500 के 50 नोट दिए. शुक्रवार दोपहर शिकायतकर्ता सदर थाने पहुंचा और वहां एएसआई को 25 हजार रुपये रिश्वत दे दी. एएसआई के नोट लेते ही विजिलेंस मौके पर पहुंच गई. विजिलेंस टीम ने एएसआई को मौके से गिरफ्तार किया. इसके बाद एएसआई विक्रम सिंह को सीआईडी ऑफिस लाया गया और वहां सिटी थाना पुलिस के हवाले किया गया.एएसआई विक्रम सिंह को आज पुलिस ने जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने एएसआई विक्रम सिंह को पुलिस हिरसत में भेज दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.