चरखी दादरीः अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर और चचेरी बहनें बबीता फोगाट और विनेश फोगाट के बीच पिछले 20 दिनों से जारी किसानों के आंदोलन को लेकर ट्विट वॉर शुरू हो गया है. बबीता फोगाट ने किसान आंदोलन को टूकड़े-टूकड़े गैंग द्वारा हाईजैक करने और बाद में एसवाईएल को लेकर पंजाब पर कटाक्ष किया था. जिसको लेकर विनेश ने निशाना साधा साधते हुए लिखा कि खिलाड़ी बनाने वाले को समाज पर तुच्छ भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
किसानों के विरोध में बबीता ने किया था ट्वीट
कृषि कानूनों को रद्द करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इसी बीच महिला विकास निगम की चेयरमैन और दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने ट्विट करते हुए किसान आंदोलन पर कटाक्ष किया. बबीता ने लिखा कि अब लगता है किसान आंदोलन को टुकड़े-टुकड़े गैंग ने हाइजैक कर लिया है. किसान वापस लौट आएं क्योंकि पीएम मोदी कभी किसानों का हक नहीं मरने देंगे.
![vinesh phogat farmer agitation tweet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-dadri-vinesh-phogat-15dec-hrc10003_15122020151430_1512f_1608025470_7.jpeg)
बबीता के ट्वीट की आलोचना
इसके अगले ही दिन बबीता ने फिर से ट्विट करते हुए एसवाईएल का मुद्दा उठाया और पंजाब के किसानों से हरियाणा को पानी देने की बात कही. बबीता द्वारा किये गए ट्विट की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर अनेक लोग बबीता को किसानों के समर्थन में आने की बात कर रहे हैं. वहीं फोगाट खाप के माध्यम से बबीता का चेयरमैन पद से इस्तीफा मांग रहे हैं.
![vinesh phogat farmer agitation tweet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-dadri-vinesh-phogat-15dec-hrc10003_15122020151430_1512f_1608025470_155.jpeg)
फोगाट बहनों में ट्वीट वॉर
इसी बीच खेल रत्न पुस्कार से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय रेसलर विनेश फोगाट ने बबीता द्वारा किए गए ट्विट पर निशाना साधा. विनेश ने लिखा कि एक खिलाड़ी हमेशा एक खिलाड़ी ही रहता है चाहे वो किसी भी फील्ड में चला जाए. मेरा खिलाड़ियों से, विशेषकर हरियाणा के खिलाड़ियों से अनुरोध है..राजनीति करना अच्छी बात है, लेकिन जैसा कि आपने अपने खेल से देश, प्रदेश, समाज और अपने परिवार का नाम हमेशा ऊंचा किया है..
![vinesh phogat farmer agitation tweet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-dadri-vinesh-phogat-15dec-hrc10003_15122020151430_1512f_1608025470_479.jpeg)
साथ ही विनेश ने आगे लिखा कि उसी मान और सम्मान को बनाए रखें राजनीति में भी उन लोगों की भावनाओं को कुछ तुच्छ बातें बोलकर आहत न करें जो खेलों के मैदान में एक खिलाड़ी को बनाने में हमेशा योगदान देते हैं.
विनेश के ट्वीट का समर्थन
विनेश के ट्विट के जवाब में सोशल मीडिया पर लगातार बबीता को अपनी बहन से सबक लेने की बात की जा रही है. विनेश के ट्विट पर लिखा जा रहा है कि बबीता को भी किसानों के पक्ष में आना चाहिए.