ETV Bharat / state

दादरी: घर में घुसा बेकाबू ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

गांव रासीवास में होली पर्व पर एक परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए. दरअसल एक अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसा. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को किसी तरह को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

truck accident in charkhi dadri
truck accident in charkhi dadri
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 1:21 PM IST

चरखी दादरी: झोझू-भिवानी रोड पर स्थित गांव रासीवास में आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुस गया. गनीमत रही की ट्रक गेट तक तो गया, लेकिन अंदर तक नहीं पहुंच पाया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बाल-बाल बचा कुलबीर सिंह का परिवार

घर के अंदर कुलबीर सिंह का परिवार कमरे में था. अचानक हुए धमाके की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य बाहर पहुंचे तो ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका था. जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने झोझू-भिवानी रोड को जाम कर दिया और रोष जताया.

घर में घुसा अनियंत्रिक ट्रक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जींद में नशा मुक्ति केंद्र के बाहर खुलेआम बेची जा रही चरस

मकान मालिक कुलबीर ने बताया कि होली के त्यौहार पर उसका परिवार बाल-बाल बच गया. तेज रफ्तार ओवरलोडिंग वाहनों के चलते पहले भी कई दुघर्टनाएं हो चुकी हैं. ग्रामीणों ने ओवरलोडिंग वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने सहित स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की.

ग्रामीणों ने लगाया जाम

जाम लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. करीब दो घंटे बाद तहसीलदार अजय कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ओवरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाया जाएगा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात कर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए जाएंगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.

चरखी दादरी: झोझू-भिवानी रोड पर स्थित गांव रासीवास में आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुस गया. गनीमत रही की ट्रक गेट तक तो गया, लेकिन अंदर तक नहीं पहुंच पाया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बाल-बाल बचा कुलबीर सिंह का परिवार

घर के अंदर कुलबीर सिंह का परिवार कमरे में था. अचानक हुए धमाके की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य बाहर पहुंचे तो ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका था. जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने झोझू-भिवानी रोड को जाम कर दिया और रोष जताया.

घर में घुसा अनियंत्रिक ट्रक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जींद में नशा मुक्ति केंद्र के बाहर खुलेआम बेची जा रही चरस

मकान मालिक कुलबीर ने बताया कि होली के त्यौहार पर उसका परिवार बाल-बाल बच गया. तेज रफ्तार ओवरलोडिंग वाहनों के चलते पहले भी कई दुघर्टनाएं हो चुकी हैं. ग्रामीणों ने ओवरलोडिंग वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने सहित स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की.

ग्रामीणों ने लगाया जाम

जाम लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. करीब दो घंटे बाद तहसीलदार अजय कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ओवरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाया जाएगा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात कर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए जाएंगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.

Last Updated : Mar 9, 2020, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.