चरखी दादरी: लॉकडाउन के कारण विभिन्न जिलों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए 2 जून को हिसार से गोरखपुर ट्रेन चलाई जाएगी. इसके लिए शनिवार से दादरी रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है.
टिकट बुकिंग के लिए मास्क लगाकर जाना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए की मार्किंग में ही खड़ा होना पड़ेगा. पहले ही दिन 13 पैसेंजरों ने सीट बुक करवाई है.
2 जून को शाम साढ़े 5 बजे रवाना होगी ट्रेन
रेलवे अधिकारी ने बताया कि प्रवासियों के लिए विशेष तौर पर ये ट्रेन चलाई गई है. 2 जून को हिसार से गोरखपुर (यूपी) के लिए शाम साढ़े 5 बजे ट्रेन रवाना होगी. ट्रेन चलने से करीब डेढ़ घंटे पहले यात्रियों को हिसार रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा, जहां उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी.
चार जगहों के लिए आएं यात्री
दादरी रेलवे स्टेशन के वाण्जिय अधीक्षक हरिश चंद्र ने बताया कि शनिवार को 13 लोगों ने सीट बुकिंग करवाई है. इनमें भोपाल, दीमापुर, बस्ती और गोरखपुर के लिए सीट बुकिंग करवाई गई है. गोरखपुर के लिए 2 जून को ट्रेन हिसार से चलेगी. दादरी रेलवे स्टेशन पर हर रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक सीट बुकिंग की जाएगी.