चरखी दादरी: मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने नगर पार्षदों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नगर परिषद कार्यालय में काफी बवाल काटा और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर पार्षदों पर आरोप लगाए कि वो सफाई कर्मचारियों से घरों में काम करवाते हैं और उनके निर्धारित अवधि से ज्यादा समय काम करवाया जाता है.
इतना ही नहीं बल्कि छुट्टी के दिन भी सफाई कर्मचारियों से काम करवाया जा रहा है. ऐसे में उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो सफाई कर्मचारियों का विरोध जारी रहेगा और आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
वहीं नगर परिषद के चेयरमैन संजय छपारिया का कहना है कि सफाई कर्मचारियों से नगर पार्षदों के घरों में कोई कार्य नहीं करवाया जाता. अगर सफाई कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी है तो उन्हें बताएं ताकि समाधान किया जा सके.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह यादव ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की ओर से उन्हें शिकायत मिली है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कि वो नगर पार्षदों के घरों में सफाई करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि फिर भी जो समस्या है उसका समाधान कर दिया जाएगा.