चरखी दादरी: झोझू कलां बस स्टैंड से कॉलेज जाने के रास्ता पर जलभराव और कीचड़ होने के कारण छात्राओं को कॉलेज पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी परेशानी को लेकर कॉलेज की छात्राओं ने हड़ताल करते हुए कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और कॉलेज में ही धरने पर बैठ गईं.
जलभराव से परेशान छात्राएं
छात्राओं ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. छात्राएं साक्षी, निशा, संजू, पूनम और निधी ने बताया कि रास्ते में कीचड़ और पानी भरा होने से वे कॉलेज में समय पर नहीं पहुंच पाती.
कई बार तो रास्ते से निकलते हुए उनके कपड़े खराब हो जाते हैं. इस मामले को लेकर वे कालेज प्रबंधन से लेकर अधिकारियों को अवगत करवा चुकी हैं. बावजूद इसके समाधान नहीं किया गया.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
छात्राओं के रोष को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलने पर पंचायत विकास अधिकारी ज्ञानचंद शर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने छात्राओं का आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का फिलहाल अस्थाई तौर पर समाधान करवा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ः दस्तावेजों का गृह मंत्री को सौंपा बंडल, कुंडू के निशाने पर एक और पूर्व मंत्री
समाधान नहीं हुआ तो धरने पर बैठेंगी छात्राएं
वहीं स्थाई समाधान के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. आश्वासन के बाद ही छात्राओं ने हड़ताल समाप्त की. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि जल्द ही स्थाई समाधान नहीं हुआ तो वे हड़ताल करते हुए धरने पर बैठने को मजबूर होंगी.