चरखी दादरी: गांव बौंद कलां की तत्कालीन सरपंच अनिता देवी को भ्रष्टाचार के मामले में टर्मीनेट किया गया था, जिसके बाद सरपंच का पद खाली होने पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव में सरपंच पद के लिए पूनम, मोनिका और शकुंतला के बीच तिकोना मुकाबला है.
गांव में बनाए गए तीन मतदान केंद्र
सुबह 8 बजे पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ है. गांव में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं और सुरक्षा की दृष्टि के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. गांव निवासी एडवोकेट अमित पंवार का कहना है कि साल 2016 में हुए चुनाव में अनिता देवी को सरपंच चुना गया था. बाद में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप तय होने पर उनको टर्मीनेट कर दिया गया था. अब उपचुनाव में सरपंच पद के लिए तीन महिलाएं मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- पानीपत की उपायुक्त ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी, बोलीं- 15 दिन में मिलेगा क्रेडिट कार्ड
गांव में लगी धारा 144
वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार नरेश कुमार ने बताया कि उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा में पुख्ता प्रबंध किए हैं और धारा 144 लगाई हुई है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सर्तक है. दोपहर 12 बजे तक करीब 28 फीसदी मतदान हुआ है. शाम चार बजे तक वोटिंग की जाएगी.