चरखी दादरी: किसानों की फसल बिक्री को लेकर शहर और गांव दोनों ही जगह अस्थायी मंडी लगाई गई है. लॉकडाउन के चलते इस बार शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई अस्थाई अनाज मंडियों के गेट पर ही किसान को गेट पास मिलेगा. इसको लेकर किसान के मोबाइल पर एक दिन पहले ही मैसेज पहुंच जाएगा.
मार्केट कमेटी द्वारा किसानों को काल करके भी बताया जाएगा कि किस दिन उसकी सरसों की फसल की खरीद की जाएगी. वहीं जिला प्रशासन द्वारा सरकारी खरीद के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं. साथ ही चेतावनी भी दी है कि कोताही या शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.
ये भी जानें- पानीपत सिविल अस्पताल में बनाया गया सैनिटाइजर टनल
बता दें कि इस बार जिला प्रशासन और मार्केट कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से दादरी जिले में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 15 स्थानों पर सरसों के खरीद केंद्र बनाए गए हैं. खरीद केन्द्रों पर नोडल अधिकारी, सीएससी संचालक और पुलिस के दो जवान व फोरेस्ट गार्ड की ड्यूटी लगाई गई हैं. इनके अलावा मार्केट कमेटी और खरीद एजेंसी के अधिकारी और कर्मचारी भी खरीद केन्द्रों पर तैनात रहेंगे.
शहर के खरीद केंद्र पर जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थाई मंडियों में नोडल अधिकारियों की निगरानी में खरीद की जाएगी. प्रत्येक मंडी पर सुबह 50 और शाम को 50 किसान फसल बेच सकेंगे. किसानों के मंडियों के गेट पर ही सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक गेट पास बनेंगे.
मंडियों में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं. किसान देवेंद्र और मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने बताया कि मंडी गेट पर ही पास मिलने से किसानों को कोई समस्या नहीं होगी. ऐसा करके प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया है. मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा.