ETV Bharat / state

चरखी दादरी में भड़के रोडवेजकर्मी, फिर से आंदोलन की दी चेतावनी

चरखी दादरी में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

roadways workers protest in charkhi dadri
roadways workers protest in charkhi dadri
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 4:43 PM IST

चरखी दादरी: रोडवेज कर्मचारियों ने मंगलवार को चरखी दादरी में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. निजी बसों को रोडवेज बेड़े में शामिल नहीं करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों ने दादरी बस स्टैंड पर दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया.

मांगों को लेकर भड़के रोडवेजकर्मी, देखें वीडियो

इस दौरान उन्होंने सरकार और विभाग के अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इसके साथ ही सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी. रोडवेज कर्मचारियों ने 5 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रदेश भर के डिपो में धरने-प्रदर्शन करने की रणनीति भी बनाई.

डिपो वर्कशाप में तालमेल कमेटी के सदस्य और प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर गहलौत की अगुवाई में रोष मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान किलोमीटर स्कीम रद्द करने, स्टेज केरिज स्कीम रद्द करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, रोडवेज के बेड़े में हर साल 2000 बस शामिल करना, खाली पदों पर पक्की भर्ती करना, परिचालकों का पे स्केल बढ़ाना, 4 साल के बकाया बोनस का भुगतान करना और 50 लाख रुपये बीमा पॉलिसी में शामिल करना सहित कई मांगों को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- नूंह के लिए राहत भरा रहा मंगलवार, नहीं आया कोरोना का एक भी केस

बैठक के बाद रोडवेजकर्मी डिपो प्रधान राजेश रावलधी और कृष्ण ऊण की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए बस स्टैंड पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर रोडवेज का निजीकरण का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि इस बार रोडवेज कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.

चरखी दादरी: रोडवेज कर्मचारियों ने मंगलवार को चरखी दादरी में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. निजी बसों को रोडवेज बेड़े में शामिल नहीं करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों ने दादरी बस स्टैंड पर दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया.

मांगों को लेकर भड़के रोडवेजकर्मी, देखें वीडियो

इस दौरान उन्होंने सरकार और विभाग के अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इसके साथ ही सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी. रोडवेज कर्मचारियों ने 5 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रदेश भर के डिपो में धरने-प्रदर्शन करने की रणनीति भी बनाई.

डिपो वर्कशाप में तालमेल कमेटी के सदस्य और प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर गहलौत की अगुवाई में रोष मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान किलोमीटर स्कीम रद्द करने, स्टेज केरिज स्कीम रद्द करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, रोडवेज के बेड़े में हर साल 2000 बस शामिल करना, खाली पदों पर पक्की भर्ती करना, परिचालकों का पे स्केल बढ़ाना, 4 साल के बकाया बोनस का भुगतान करना और 50 लाख रुपये बीमा पॉलिसी में शामिल करना सहित कई मांगों को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- नूंह के लिए राहत भरा रहा मंगलवार, नहीं आया कोरोना का एक भी केस

बैठक के बाद रोडवेजकर्मी डिपो प्रधान राजेश रावलधी और कृष्ण ऊण की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए बस स्टैंड पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर रोडवेज का निजीकरण का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि इस बार रोडवेज कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.