चरखी दादरी: हरियाणा सरकार की ओर से रोडवेज में निजी बसों को चलाने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने गुरूवार को दादरी के वर्कशॉप परिसर में गेट मीटिंग कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार द्वारा बसों के निजीकरण करने को लेकर चेताया और कहा कि सरकार निजीकरण के टेंडर को रद्द करे, नहीं तो 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे.
सरकार के खिलाफ रोडवेज कर्मचारी
वर्कर यूनियन सर्व कर्मचारी संघ के दादरी डिपो प्रधान कृष्ण कूमार ऊण ने कहा कि सरकार या तो हरियाणा में निजी बसों के टेंडर रद्द करे अन्यथा 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा रोडवेज का हर कर्मचारी हड़ताल में शामिल होगा और हरियाणा रोडवेज का पूर्णतया चक्का जाम रहेगा. जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी.
8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल
गेट मीटिंग में मुख्य रूप से बसों का निजीकरण और अन्य मुख्य मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों ने मांगे न माने पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के साथ हरियाणा में 8 जनवरी को रोडवेज का चक्का जाम करने की बात कही और इस आंदोलन का कारण सरकार होगी.
ये भी पढे़ं:- कैथल:फेसबुकिया प्यार के लिए छोड़ दिया पति और बेटा, ऐसे जा पहुंची दूसरे मुल्क पाकिस्तान
इस मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के डिपो प्रधान श्रीभगवान, महासंघ के डिपो प्रधान राजेश रावलधी और इंटक के डिपो प्रधान ने संयुक्त रूप से की.
ये भी पढ़ें:- दादरी के 'ओल्ड बॉय' की फिटनेस देख छूट जाएंगे आपके पसीने