ETV Bharat / state

किलोमीटर स्कीम घोटाला: रोडवेज तालमेल कमेटी ने खोला मोर्चा, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

किलोमीटर स्कीम में हुआ घोटाला अब सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. विजिलेंस की रिपोर्ट में भी सामने आ चुका है कि निजी बसों के साथ कॉन्ट्रेक्ट में बड़ा घोटाला हुआ है. इसी मामले में अब रोडवेज तालमेल कमेटी ने भी सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है.

प्रदर्शन करते रोडवेज कर्मचारी
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 5:07 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं. रोडवेज बेड़े में निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत उतारने के मामले में करोड़ों रुपए के घोटाले की बात सामने आने पर रोडवेज तालमेल कमेटी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर कमेटी की कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी.

'निचले स्तर के अधिकारियों को फंसा रही सरकार'
रोडवेज तालमेल कमेटी के नागरिक सम्मेलन में फैसला लिया गया कि किलोमीटर स्कीम में करोड़ों रुपए का जो घोटाला सामने आया है, उसमें सरकार निचले स्तर के अधिकारियों को फंसाकर आला अधिकारियों और नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो.

क्लिक कर देखें वीडियो

सम्मेलन के दौरान रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य और रोडवेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह धनखड़ ने कहा कि रोडवेज बेड़े में 510 और 190 निजी बसों के अनुबंध मामले में 15 रुपए प्रति किलोमीटर की हेराफेरी सामने आई है. इसमें सरकार ने लीपापोती करते हुए निचले स्तर के अधिकारियों को फंसा दिया और बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा है.

'राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन'
अब इस पूरे मामले को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी 20 अगस्त को प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी. अगर सरकार ने फिर भी संज्ञान नहीं लिया तो कर्मचारी फिर से हड़ताल पर जाने को तैयार हैं.

चरखी दादरी: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं. रोडवेज बेड़े में निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत उतारने के मामले में करोड़ों रुपए के घोटाले की बात सामने आने पर रोडवेज तालमेल कमेटी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर कमेटी की कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी.

'निचले स्तर के अधिकारियों को फंसा रही सरकार'
रोडवेज तालमेल कमेटी के नागरिक सम्मेलन में फैसला लिया गया कि किलोमीटर स्कीम में करोड़ों रुपए का जो घोटाला सामने आया है, उसमें सरकार निचले स्तर के अधिकारियों को फंसाकर आला अधिकारियों और नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो.

क्लिक कर देखें वीडियो

सम्मेलन के दौरान रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य और रोडवेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह धनखड़ ने कहा कि रोडवेज बेड़े में 510 और 190 निजी बसों के अनुबंध मामले में 15 रुपए प्रति किलोमीटर की हेराफेरी सामने आई है. इसमें सरकार ने लीपापोती करते हुए निचले स्तर के अधिकारियों को फंसा दिया और बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा है.

'राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन'
अब इस पूरे मामले को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी 20 अगस्त को प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी. अगर सरकार ने फिर भी संज्ञान नहीं लिया तो कर्मचारी फिर से हड़ताल पर जाने को तैयार हैं.

Intro:रोडवेज कर्मचारी फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं
: किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसों के मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग
: नागरिक सम्मेलन में रोडवेज तालमेल कमेटी ने लिया निर्णय, 20 अगस्त को राज्यपाल को ज्ञापन, जांच नहीं तो आंदोलन का लेंगे निर्णय
चरखी दादरी। हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं। रोडवेज बेड़े में निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत उतारने के मामले में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आने पर रोडवेज तालमेल कमेटी ने सीबीआई जांच की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आगामी दिनों में कमेटी की कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। जिसमें हड़ताल करने का निर्णय शामिल होगा। Body:चरखी दादरी के रोडवेज प्रशिक्षण स्कूल में रोडवेज तालमेज कमेटी द्वारा नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान रोडवेज सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनों ने भागेदारी की। सम्मेलन में तालमेल कमेटी व अन्य कर्मचारी संगठनों ने निर्णय लिया कि किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसों को उतारने की पॉलिसी में स्टेट विजीलेंस की जांच के दौरान करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। ऐसे में सरकार नीचते स्तर के अधिकारियों को फंसाकर आला अधिकारियों व नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में पूरे मामले की सीबीआई से जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में रोडवेज के कर्मचारी फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं। रोडवेज की हड़ताल में जहां विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल होंगे वहीं ग्राम पंचायतों का भी समर्थन लिया जाएगा। Conclusion:सम्मेलन के दौरान रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य व रोडवेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह धनखड़ ने कहा कि रोडवेज बेड़े में 510 व 190 निजी बसों का अनुबंध मामले में 15 रुपए प्रति किलोमीटर की हेराफेरी सामने आई है। इसमें सरकार ने लीपापोती करते हुए नीचले स्तर के अधिकारियों को फंसा दिया और बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा है। रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि निजी बसों की पॉलिसी को रद्द करके सीबीआई जांच करवाते हुए ठोस व कड़ी कार्रवाई की जाए। नहीं किया तो रोडवेज के कर्मचारी निर्णायक आंदोलन करेंगे। क्योंकि सरकार ने निजी बसों को लेकर हड़ताल करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को प्रताडि़त किया था। साथ ही कर्मचारियों पर मुकद्दमे दर्ज करवाए गए। इस पूरे प्रकरण को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी 20 अगस्त को प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगी। अगर सरकार ने फिर भी संज्ञान नहीं लिया तो कर्मचारी फिर से हड़ताल पर जाने को तैयार हैं। इस दौरान विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने रोडवेज की मांगों का समर्थन करते हुए उनके हर संघर्ष में साथ देने का संकल्प लिया।
विजवल:- 1
चालक प्रशिक्षण स्कूल गेट, नागरिक सम्मेलन में उपस्थित रोडवेज व अन्य विभागों के कर्मचारी, निर्णय लेते, नारेबाजी करते व संबोधन के कट शाटस
बाईट:- 2
विरेंद्र सिंह धनखड़, वरिष्ठ सदस्य रोडवेज तालमेल कमेटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.