चरखी दादरी: अब हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की विभागीय समस्याएं हर महीने सुनी जाएंगी और उनका समाधान भी विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही किया जाएगा. इस दौरान आमजन की अगर विभाग से संबंधित समस्याएं होंगी तो उसका भी निपटान किया जाएगा. इसके लिए विभाग द्वारा डिपो स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा.
दादरी रोडवेज डिपो के जीएम धनराज कुंडू ने लगाया खुला दरबार
बुधवार को नव वर्ष अवसर पर दादरी रोडवेज डिपो के जीएम धनराज कुंडू ने वर्कशॉप परिसर में आयोजित खुला दरबार में कर्मचारियों की समस्याएं सुनी. डिपो में आयोजित खुला दरबार में कर्मचारियों ने एलटीसी, वेतन विसंगतियां, कच्चे कर्मचारियों को अवकाश देने, मैकेनिक और हैल्परों को सुविधाएं देने संबंधि दर्जनों शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया.
ये भी पढ़ें- रोडवेज हड़ताल को लेकर अड़े कर्मचारी, सरकार को दी चेतावनी
ज्यादातर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया
इस दौरान चालक और परिचालकों द्वारा केएमपीएल व रिसीट बढ़ाने के बारे में भी अवगत करवाया गया. जीएम ने कहा कि किसी भी कर्मचारी के केस लंबित नहीं रहेंगे. इसके लिए मैनेजमेंट स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वो लंबित केसों का निपटारा जल्दी करें, ताकि कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ समय पर मिल सके.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए खुला दरबार अब हर महीने बस स्टैंड पर लगाया जाएगा. इसमें कर्मचारियों के विभागीय केसों और अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा.